वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा, 'जैसे-जैसे दुनियाभर में कोरोना वायरस फैल रहा है और अमेरिका में इससे हुए नुकासन को देखकर चीन पर मुझे गुस्सा आता है. लोग इसे देख सकते हैं, मैं इसे महसुस कर सकता हूं.'
इससे पहले भी ओक्लाहोमा प्रांत के टुल्सा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा था. तब साष्ट्रपति ट्रंप ने इसे कुंग फ्लू कहा था. ट्रंप ने कहा था कि 'मैं इसे कुंग फ्लू कह सकता हूं. मैं इसके 19 अलग-अलग नाम ले सकता हूं. कई लोग इसे वायरस कहते हैं, जो यह है भी. कई इसे फ्लू कहते हैं. अंतर क्या है. मुझे लगता है कि हमारे पास इसके 19 या 20 नाम हैं.'
पढ़ें :- कोरोना महामारी : ट्रंप ने कोविड-19 को बताया 'कुंग फ्लू', चीन पर साधा निशाना
ट्रंप पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी के लिए बार-बार चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने चीन पर वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था. ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति के कारण इसे वुहान वायरस भी नाम दिया है.