वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद का दोबारा उम्मीवार घोषित करने के लिए होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ट्रंप अमेरिकी लोगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ ने यह जानकारी दी.
सोमवार से शुरू होने जा रहे पार्टी के इस चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान 77 वर्षीय ट्रंप को औपचारिक रूप से पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.
व्हाइट हाउस के दक्षिणी लॉन से बृहस्पतिवार को ट्रंप के स्वीकृति भाषण के साथ ही सम्मेलन का समापन होगा. वहीं उप राष्ट्रपति माइक पेंस को भी औपचारिक तौर पर रिपब्लिकन की ओर से दोबारा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.
डेमोक्रिटक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन की तरह ही यह सम्मेलन भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित होने की उम्मीद है. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने एक साक्षात्कार में कहा कि राष्ट्रपति इस सप्ताह होने वाले सम्मेलन के दौरान अमेरिकी लोगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.