वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी सप्ताह में अपनी 'कीप अमेरिका ग्रेट' रैलियों को फिर शुरू करने की उम्मीद की है. ट्रंप सुरक्षा सावधानियों के साथ पूरी रैलियां करेंगे.
ट्र्ंप अभियान के प्रबंधक ब्रैड पार्स्केल ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति अब अपनी रैलियों को फिर शुरू कर सकते हैं. राज्यों में कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि रैलियों की शुरुआत कब होगी.
पढ़ें-जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर अमेरिकी वायु सेना के पहले अश्वेत चीफ ऑफ स्टाफ
ट्रंप के अभियान प्रमुख ब्रैड पार्स्केल ने कहा कि अमेरिकी लोग फिर से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक्शन दिखाने को तैयार हैं. महान अमेरिकी लोग वापसी करेंगे और रैलियां जबर्दस्त होंगी. आप फिर से लोगों की भीड़ और जोश देखेंगे, जो नींद में बैठे जो बाइडेन केवल सपने में देख सकते हैं.
बता दें कि जो बाइडेन, ट्रंप के सामने राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार होंगे.