वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) हमे लगातार नुकसान पंहुचा रहा है. और कहा कि स्थितियां नहीं सुधरीं तो अमेरिका विश्व व्यापार संगठन से हट जाएगा.
ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया के एक शेल कैमिकल प्लांट में 13 अगस्त को कर्मचारियों से कहा, अगर हमें छोड़ना पड़ा तो हम छोड़ देंगे.
उन्होंने कहा, हमें पता है कि कई वर्षों से वे हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं, ये अब और नहीं होगा.
ट्रंप ने पहले भी कई बार डब्ल्यूटीओ पर अमेरिका के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है और उससे हटने की धमकी भी दी है.
पढ़ेंः ट्रंप ने चीन के सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की
उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन को डब्ल्यूटीओ के नियमों को मानने की जरूरत नहीं है.