वॉशिंग्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कोरोना वायरस प्रकोप के कारण अमेरिका में आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिखाई न देने वाले शत्रु के हमले को देखते हुए, अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, मैं संयुक्त राज्य में अस्थायी रूप से अप्रवासियों को निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा.'
इस बीच तेल की कीमतें गिरने के बाद उन्होंने कहा कि तेल की रिकॉर्ड-कम कीमत के आधार पर, संयुक्त राज्य अमेरिका हमारे सामरिक भंडार में 75 मिलियन बैरल तेल और बढ़ाएगा.
ट्रंप ने इस बात का संकेत नहीं दिया कि वह इस आदेश पर हस्ताक्षर कब करेंगे. लेकिन इस दौरान उन्होंने एच -1 बी वीजा की बात की, जो भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच अधिक लोकप्रिय है. यह एक गैर-आप्रवासी वीजा है, लेकिन उनका यह तर्क कि उन्हें अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, यह दर्शाता है कि गैर-आप्रवासी कार्य वीजा भी उनके निशाने पर हो सकता है.
पढ़ें- चीन को कोरोना वायरस प्रसार के बारे में जवाबदेह होने की जरूरत : पोम्पियो
बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोविड-19 के कारण अमेरिका में मरने वालों की संख्या 42,094 तक पहुंच गई है और 7,50,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.