ETV Bharat / international

डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन का प्रश्न पूछने का अधिकार छीन लिया : ट्रंप - प्रश्न पूछने का अधिकार छीन लिया

महाभियोग की सुनवाई के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि महाभियोग की प्रक्रिया के बारे में कुछ प्रतिभाशाली रिपब्लिकन सवाल पूछना चाहते थे लेकिन, उनको सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 5:20 PM IST

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक बहुल कांग्रेस पैनल द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग सुनवाई के बीच, ट्रंप ने जोर देते हुए कहा है कि उन्हें बोलने और बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार है. ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाभियोग की प्रक्रिया के बारे में कुछ प्रतिभाशाली रिपब्लिकन सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर रिपब्लिकन को अपने खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने में नियत प्रक्रिया से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि की कार्यवाही के दौरान उन्हें अपना पक्ष ठीक से रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी इतिहास में ऐसा दोहरा मापदंड पहले कभी नहीं देखा.

बता दें कि ट्रंप के खिलाफ सार्वजनिक सुनवाई के दूसरे दिन यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच ने डेमोक्रेट के नियंत्रण वाली संसदीय समिति के समक्ष गवाही दी.

हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस के डेमोक्रेटिक सांसदों द्वारा यूक्रेनियों के साथ ट्रंप की बातचीत के बारे में योवानोविच से सवाल-जवाब किए जाने के मद्देनजर ट्रम्प ने ट्वीट किया, 'हमारे देश के इतिहास में इस प्रकार का दोहरा मापदंड कभी नहीं देखा?'

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत मिलने से बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी फोन पर पहली बार हुई बातचीत की जानकारी सुनवाई से पहले जारी की. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.

ट्रंप ने उनके खिलाफ प्रतिनिधि सभा द्वारा शुरू की गई महाभियोग की कार्यवाही में डेमोक्रेटिक पार्टी पर रिपब्लिकन को नियत प्रक्रिया में भाग नहीं लेने देने का आरोप लगाया.

उन्होंने ह्वाइट हाउस में मीडिया से कहा, 'हमारे देश के इतिहास में ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ, जो अब हो रहा है. मुझे अपनी बात रखने का अधिकार है. मुझे भी अन्य लोगों की तरह अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन उन्होंने (डेमोक्रेट्स) रिपब्लिकन का (प्रश्न पूछने का) अधिकार छीन लिया है.

ट्रंप ने कहा, 'मैंने आज देखा कि बहुत प्रतिभाशाली कुछ लोग (रिपब्लिकन) सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गयी.'

पढ़ें - ब्रिटेन में मतदान से पहले लंदन में NATO सम्मेलन में शामिल होंगे ट्रंप

इस बीच, ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने दूसरे दिन की सुनवाई के बाद कहा कि संसदीय समिति के समक्ष महाभियोग की सुनवाई में ट्रंप के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला और योवानोविच ने गवाही दी कि उन्हें राष्ट्रपति की संलिप्तता वाली किसी आपराधिक गतिविधि की जानकारी नहीं है.

महाभियोग के तहत इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ट्रंप ने अपने निजी एवं राजनीतिक हित के लिए पद का दुरुपयोग किया?

वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक बहुल कांग्रेस पैनल द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग सुनवाई के बीच, ट्रंप ने जोर देते हुए कहा है कि उन्हें बोलने और बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार है. ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाभियोग की प्रक्रिया के बारे में कुछ प्रतिभाशाली रिपब्लिकन सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर रिपब्लिकन को अपने खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने में नियत प्रक्रिया से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि की कार्यवाही के दौरान उन्हें अपना पक्ष ठीक से रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी इतिहास में ऐसा दोहरा मापदंड पहले कभी नहीं देखा.

बता दें कि ट्रंप के खिलाफ सार्वजनिक सुनवाई के दूसरे दिन यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच ने डेमोक्रेट के नियंत्रण वाली संसदीय समिति के समक्ष गवाही दी.

हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस के डेमोक्रेटिक सांसदों द्वारा यूक्रेनियों के साथ ट्रंप की बातचीत के बारे में योवानोविच से सवाल-जवाब किए जाने के मद्देनजर ट्रम्प ने ट्वीट किया, 'हमारे देश के इतिहास में इस प्रकार का दोहरा मापदंड कभी नहीं देखा?'

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत मिलने से बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी फोन पर पहली बार हुई बातचीत की जानकारी सुनवाई से पहले जारी की. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.

ट्रंप ने उनके खिलाफ प्रतिनिधि सभा द्वारा शुरू की गई महाभियोग की कार्यवाही में डेमोक्रेटिक पार्टी पर रिपब्लिकन को नियत प्रक्रिया में भाग नहीं लेने देने का आरोप लगाया.

उन्होंने ह्वाइट हाउस में मीडिया से कहा, 'हमारे देश के इतिहास में ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ, जो अब हो रहा है. मुझे अपनी बात रखने का अधिकार है. मुझे भी अन्य लोगों की तरह अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन उन्होंने (डेमोक्रेट्स) रिपब्लिकन का (प्रश्न पूछने का) अधिकार छीन लिया है.

ट्रंप ने कहा, 'मैंने आज देखा कि बहुत प्रतिभाशाली कुछ लोग (रिपब्लिकन) सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गयी.'

पढ़ें - ब्रिटेन में मतदान से पहले लंदन में NATO सम्मेलन में शामिल होंगे ट्रंप

इस बीच, ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने दूसरे दिन की सुनवाई के बाद कहा कि संसदीय समिति के समक्ष महाभियोग की सुनवाई में ट्रंप के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला और योवानोविच ने गवाही दी कि उन्हें राष्ट्रपति की संलिप्तता वाली किसी आपराधिक गतिविधि की जानकारी नहीं है.

महाभियोग के तहत इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ट्रंप ने अपने निजी एवं राजनीतिक हित के लिए पद का दुरुपयोग किया?

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN3
US-TRUMP
I have the right to speak, the freedom of speech: Trump
By Lalit K Jha
         Washington, Nov 16 (PTI) Amid the ongoing impeachment hearings against him by a Democrats-dominated Congressional panel, US President Donald Trump has asserted that he has the right to speak and the freedom of speech.
          The president made the assertion while accusing the opposition Democratic party of denying the Republicans the due process in the House-initiated impeachment proceedings against him.
         In the history of our country, there has never been a disgrace like what's going on right now. So, you know what, I have the right to speak. I have the freedom of speech just as other people do have. But they (Democrats) have taken away the Republicans rights (to ask questions), Trump told reporters in a media interaction at the White House.
         The US president said he watched the second-day public hearing on impeachment against him by the Congressional Committee.
         I watched today as certain very talented (Republican) people wanted to ask questions. They weren't even allowed to ask questions. Republicans weren't allowed to ask questions, it's a very sad thing, said the US President.
         Trump was referring to the ongoing deposition by former US Ambassador to Ukraine Marie Yovanovitch before the House Permanent Select Committee on Intelligence, which on Thursday held its second public impeachment hearing against him.
         I just want to have a total... I want freedom of speech. That's a political process. The Republicans have been treated very badly. I watched a little bit of it today. I wasn't able to yesterday because we had the President of Turkey here and I wasn't able to watch much. I watched some of it this morning, he said.
         I thought it was a disgrace. When, we have great Republican representatives elected by the people. They are not allowed to even ask a question. They're not allowed to make a statement. We're not allowed to have witnesses. We're not allowed to have legal counsel White House Counsel. It's a disgrace, an embarrassment to our nation, Trump said.
         Trump reiterated that he had a perfect call with his Ukrainian counterpart, which has become the basis of the initiation of impeachment proceedings against him. He also slammed the mainstream press for allegedly siding with Democrats in the impeachment is proceeding.
         The press is unbelievable. That was a major statement put out last night by the Foreign Minister of Ukraine, and also by the President of Ukraine. And you don't even report it. It's a disgrace, because it said there was absolutely no linkage. We had a perfect conversation, Trump told the pool of White House reporters.
         If we had an honest press in this country, we would be so well served, he said.          You know what, when I look at your approval numbers in the worst they've ever been in the history of our country, the media, the approval numbers. They are horrible, he said.
         You want to get yourself back and you want to put yourself back in a position where people respect the media, again. I know some great journalists I know some great people in the media. But there aren't enough of this... a lot of dishonesty, and many of you, I just consider, members of the democrats and it's a shame, said the US president.
          PTI LKJ
RAX
RAX
11160357
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.