वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अपने दूत पद के लिए नामित किया है.
ह्वाइट हाउस द्वारा सीनेट को भेजे गए नामांकन के अनुसार, सिंह अभी विदेश मंत्रालय में आर्थिक और व्यावसायिक मामले की सहायक सचिव है. सिंह ओईसीडी में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी. उनकी रैंक राजदूत के बराबर होगी.
पेरिस स्थित ओईसीडी आर्थिक प्रगति और विश्व व्यापार को बढ़ावा देने वाला एक अंतर सरकारी आर्थिक संगठन है. 36 देश इसके सदस्य हैं.
पढ़ें : टाउनहॉल में ट्रंप ने दिया अर्थव्यवस्था को खोलने पर जोर
ट्रंप ने 27 अप्रैल को ही सिंह को इस पद के लिए नामित करने की इच्छा जाहिर कर दी थी. सिंह विदेश मंत्रालय में आर्थिक विकास, ऊर्जा और पर्यावरण की कार्यकारी अवर सचिव और आर्थिक, ऊर्जा और व्यवसाय मामलों के ब्यूरो की कार्यकारी सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.