ETV Bharat / international

महाभियोग मामला : प्राथमिक जांच रिपोर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दोषी - impeachment against trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अमेरिकी सदन की न्यायिक समिति ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ट्रंप को दोषी माना है. जानें पूरा मामला

etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 5:58 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अमेरिकी सदन की न्यायिक समिति ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ट्रंप को दोषी माना है.

अमेरिका में डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा की एक अहम कांग्रेस समिति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई पर आधारित अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने अपने पद का दुरुपयोग किया है.

सदन की तीन समितियों के अध्यक्षों ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा, 'साक्ष्य से साफ है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने के वास्ते अपने पद की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया और गलत थ्योरी दी कि 2016 के चुनावों में यूक्रेन ने हस्तक्षेप दिया था न कि रूस ने.'

impeachment etvbharat
महाभियोग की प्रक्रिया का पूरा विवरण

हालांकि, वहाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को नकार दिया और डेमोक्रेट्स की आलोचना की.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, 'एकतरफा और दिखावटी प्रक्रिया में खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ और डेमोक्रेट राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा कुछ गलत किए जाने का कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे.'

impeachment etvbharat
अमेरिकी महाभियोग का प्रक्रिया

उन्होंने कहा, 'यह रिपोर्ट उनकी हताशा के अलावा और कुछ नहीं दर्शाती'.

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक मकसदों को पूरा करने के लिए राष्ट्रहित से समझौता किया. उन्होंने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित रूप से उन्हें चुनौती देने वाले जो बिडेन के बारे में गलत सूचनाएं देने के लिए यूक्रेन पर दबाव डालने के वास्ते अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया.

impeachment etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग के आरोप से पहले का पूरा घटनाक्रम

ज्ञातव्य है कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई 13 नवंबर को शुरू हुई है.

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग : जन सुनवाई शुरू, पहली बार प्रसारण

वहीं, ट्रम्प ने 16 नवंबर को अपने खिलाफ चल रही महाभियोग की कार्यवाही के बारे में कहा कि उन्होंने अमेरिकी इतिहास में 'ऐसा दोहरा मापदंड' पहले कभी नहीं देखा.

महाभियोग सुनवाई पर ट्रम्प ने कहा- अमेरिकी इतिहास में ऐसे दोहरे मापदंड कभी नहीं देखे

गौरतलब है कि ह्वाइट हाउस के वकील पैट किपोलोने ने कमेटी के अध्यक्ष जैरी नाडलर ने को लिखे पत्र मेें कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ बुधवार यानि आज हाउस ज्यूडिशरी कमेटी की पहली महाभियोग जांच में ह्वाइट हाउस शामिल नहीं होगा.

ट्रंप के खिलाफ पहली महाभियोग सुनवाई में हिस्सा नहीं लेगा ह्वाइट हाउस

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अमेरिकी सदन की न्यायिक समिति ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ट्रंप को दोषी माना है.

अमेरिका में डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा की एक अहम कांग्रेस समिति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई पर आधारित अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने अपने पद का दुरुपयोग किया है.

सदन की तीन समितियों के अध्यक्षों ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा, 'साक्ष्य से साफ है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने के वास्ते अपने पद की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया और गलत थ्योरी दी कि 2016 के चुनावों में यूक्रेन ने हस्तक्षेप दिया था न कि रूस ने.'

impeachment etvbharat
महाभियोग की प्रक्रिया का पूरा विवरण

हालांकि, वहाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को नकार दिया और डेमोक्रेट्स की आलोचना की.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, 'एकतरफा और दिखावटी प्रक्रिया में खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ और डेमोक्रेट राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा कुछ गलत किए जाने का कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे.'

impeachment etvbharat
अमेरिकी महाभियोग का प्रक्रिया

उन्होंने कहा, 'यह रिपोर्ट उनकी हताशा के अलावा और कुछ नहीं दर्शाती'.

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक मकसदों को पूरा करने के लिए राष्ट्रहित से समझौता किया. उन्होंने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित रूप से उन्हें चुनौती देने वाले जो बिडेन के बारे में गलत सूचनाएं देने के लिए यूक्रेन पर दबाव डालने के वास्ते अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया.

impeachment etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग के आरोप से पहले का पूरा घटनाक्रम

ज्ञातव्य है कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई 13 नवंबर को शुरू हुई है.

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग : जन सुनवाई शुरू, पहली बार प्रसारण

वहीं, ट्रम्प ने 16 नवंबर को अपने खिलाफ चल रही महाभियोग की कार्यवाही के बारे में कहा कि उन्होंने अमेरिकी इतिहास में 'ऐसा दोहरा मापदंड' पहले कभी नहीं देखा.

महाभियोग सुनवाई पर ट्रम्प ने कहा- अमेरिकी इतिहास में ऐसे दोहरे मापदंड कभी नहीं देखे

गौरतलब है कि ह्वाइट हाउस के वकील पैट किपोलोने ने कमेटी के अध्यक्ष जैरी नाडलर ने को लिखे पत्र मेें कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ बुधवार यानि आज हाउस ज्यूडिशरी कमेटी की पहली महाभियोग जांच में ह्वाइट हाउस शामिल नहीं होगा.

ट्रंप के खिलाफ पहली महाभियोग सुनवाई में हिस्सा नहीं लेगा ह्वाइट हाउस

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 4, 2019, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.