ETV Bharat / international

ट्रंप, जापान के सम्राट ने नव वर्ष पर जारी किया वीडियो संदेश, किम ने भी दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के सम्राट नारुहितो, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने नव वर्ष पर बधाई दी है. ट्रंप ने वीडियो संदेश में कोविड-19 के टीके का जिक्र करते हुए कहा कि वास्तव में चिकित्सा क्षेत्र का यह एक अभूतपूर्व चमत्कार है.

new-year message
new-year message
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:50 PM IST

वॉशिंगटन/तोक्यो/सियोल : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने अपने प्रशासन द्वारा कोविड-19 का टीका जल्द विकसित किए जाने और अर्थव्यवस्था बहाल करने के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया.

ट्रंप इस वीडियो संदेश के लिए फ्लोरिडा से छुट्टियों से निर्धारित समय से एक दिन पहले व्हाइट हाउस लौटे थे. ट्रंप ने करीब पांच मिनट के अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 का टीका 'वास्तव में चिकित्सा क्षेत्र का एक अभूतपूर्व चमत्कार' है और आने वाले वर्ष में सभी के लिए टीका उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, 'जो किया गया, हमें उसके लिए याद किया जाना चाहिए.'

व्हाइट हाउस ने हालांकि ट्रंप के जल्दी लौट आने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया कि ट्रंप हर साल उनके 'पाम बीच क्लब' पर होने वाली नव वर्ष की पार्टी में इस साल शामिल नहीं होंगे.

ट्रंप के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी व्हाइट हाउस लौट आई हैं. बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे.

चिकित्सा पेशेवरों का शुक्रिया अदा किया
जापान के सम्राट नारुहितो ने नव वर्ष के अपने संदेश में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परेशानियों का जिक्र करते हुए इससे निपटने में मदद करने के लिए चिकित्सा पेशेवरों का शुक्रिया अदा किया. सम्राट और उनकी पत्नी महारानी मसाको इस वीडियो में साथ नजर आए.

  • Replacing his usual New Year's Day public speech with a video message, Japan's Emperor Naruhito expressed his “deep respect and gratitude” to doctors and nurses treating COVID-19 patients and offered empathy to those who lost loved ones or their jobs. https://t.co/CZOOPMTyYb

    — The Associated Press (@AP) January 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नारुहितो ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों के प्रति अपना 'गहरा सम्मान और आभार' व्यक्त किया, साथ ही अपनों को खोने वालों, नौकरी खोने वालों और अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के प्रति समानुभूति व्यक्त की. जापान में कोविड-19 से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

मसाको ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. सात मिनट के इस वीडियो संदेश में मसाको केवल 30 सेकेंड ही बोलीं.

पढ़ें- वर्ष 2020 : कोरोना से लेकर कुछ अहम घटनाओं का साक्षी रही दुनिया

किम जोंग-उन ने भेजा नव वर्ष कार्ड
इस बार नव वर्ष पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पहली बार लोगों को 'नव वर्ष कार्ड' भेजा. उन्होंने 'कठिन समय में' उन पर विश्वास करने और उनका साथ देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया और साथ ही उनके खुशहाल जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

किम हर साल एक जनवरी को वैसे टीवी पर एक भाषण देते हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार वह ऐसा नहीं करेंगे. किम इस बार जनवरी में होने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण सम्मेलन को ही संबोधित करेंगे.

'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' के अनुसार किम ने अपने पत्र में कहा, 'मैं उस नए युग को लाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा, जिसमें हमारे लोगों के आदर्श और इच्छाएं पूरी होंगी. मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमेशा भरोसा किया और मुश्किल समय में भी हमारी पार्टी का समर्थन किया.'

वॉशिंगटन/तोक्यो/सियोल : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने अपने प्रशासन द्वारा कोविड-19 का टीका जल्द विकसित किए जाने और अर्थव्यवस्था बहाल करने के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया.

ट्रंप इस वीडियो संदेश के लिए फ्लोरिडा से छुट्टियों से निर्धारित समय से एक दिन पहले व्हाइट हाउस लौटे थे. ट्रंप ने करीब पांच मिनट के अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 का टीका 'वास्तव में चिकित्सा क्षेत्र का एक अभूतपूर्व चमत्कार' है और आने वाले वर्ष में सभी के लिए टीका उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, 'जो किया गया, हमें उसके लिए याद किया जाना चाहिए.'

व्हाइट हाउस ने हालांकि ट्रंप के जल्दी लौट आने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया कि ट्रंप हर साल उनके 'पाम बीच क्लब' पर होने वाली नव वर्ष की पार्टी में इस साल शामिल नहीं होंगे.

ट्रंप के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी व्हाइट हाउस लौट आई हैं. बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे.

चिकित्सा पेशेवरों का शुक्रिया अदा किया
जापान के सम्राट नारुहितो ने नव वर्ष के अपने संदेश में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परेशानियों का जिक्र करते हुए इससे निपटने में मदद करने के लिए चिकित्सा पेशेवरों का शुक्रिया अदा किया. सम्राट और उनकी पत्नी महारानी मसाको इस वीडियो में साथ नजर आए.

  • Replacing his usual New Year's Day public speech with a video message, Japan's Emperor Naruhito expressed his “deep respect and gratitude” to doctors and nurses treating COVID-19 patients and offered empathy to those who lost loved ones or their jobs. https://t.co/CZOOPMTyYb

    — The Associated Press (@AP) January 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नारुहितो ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों के प्रति अपना 'गहरा सम्मान और आभार' व्यक्त किया, साथ ही अपनों को खोने वालों, नौकरी खोने वालों और अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के प्रति समानुभूति व्यक्त की. जापान में कोविड-19 से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

मसाको ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. सात मिनट के इस वीडियो संदेश में मसाको केवल 30 सेकेंड ही बोलीं.

पढ़ें- वर्ष 2020 : कोरोना से लेकर कुछ अहम घटनाओं का साक्षी रही दुनिया

किम जोंग-उन ने भेजा नव वर्ष कार्ड
इस बार नव वर्ष पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पहली बार लोगों को 'नव वर्ष कार्ड' भेजा. उन्होंने 'कठिन समय में' उन पर विश्वास करने और उनका साथ देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया और साथ ही उनके खुशहाल जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

किम हर साल एक जनवरी को वैसे टीवी पर एक भाषण देते हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार वह ऐसा नहीं करेंगे. किम इस बार जनवरी में होने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण सम्मेलन को ही संबोधित करेंगे.

'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' के अनुसार किम ने अपने पत्र में कहा, 'मैं उस नए युग को लाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा, जिसमें हमारे लोगों के आदर्श और इच्छाएं पूरी होंगी. मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमेशा भरोसा किया और मुश्किल समय में भी हमारी पार्टी का समर्थन किया.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.