ETV Bharat / international

टि्वटर पर आलोचकों को ब्लॉक नहीं कर सकते राष्ट्रपति ट्रंप - ट्विटर पर यूजर को ब्लॉक नहीं कर सकते ट्रंप

अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दायर अपील में अहम आदेश पारित किया है. कोर्ट ने कहा है कि अपनी नीतियों से असहमत रहने के कारण ट्रंप किसी भी ट्विटर यूजर को ब्लॉक नहीं कर सकते. अदालत ने अपने आदेश में अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन की व्याख्या की है. जानें क्या है पूरा मामला...

राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 3:15 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका की एक संघीय अपीलीय अदालत ने मंगलवार को एक निचली अदालत के निर्णय को सही ठहराया है. अपील कोर्ट ने फैसला सुनाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक मतभेदों के आधार पर 'टि्वटर' पर उपयोगकर्ताओं को कानूनी रूप से ब्लॉक नहीं कर सकते.

तीन न्यायाधीशों की समिति ने एक संघीय न्यायाधीश के पिछले साल के इस फैसले पर सहमति जताई कि ट्रंप, विरोधी नजरिया रखने वाले लोगों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करके 'वैचारिक भेदभाव' कर रहे हैं.

अदालत ने एक निजी इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर संविधान के पहले संशोधन के तहत राष्ट्रपति की अभिव्यक्ति की आजादी के सवाल को नजरअंदाज किया लेकिन स्पष्ट किया कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस के आधिकारिक कामकाज के लिए एक सार्वजनिक मंच तैयार किया है.

न्यायाधीशों ने 29 पन्नों में अपनी राय जाहिर की है. इस केस में कोर्ट ने अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन की व्याख्या की है.

कोर्ट ने कहा कि पहला संशोधन एक जनसेवक को लोगों ओपन ऑनलाइन संवाद से अलग रखने की आजादी नहीं देता है. वो भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि लोगों ने ऐसा नजरिया पेश किया जिससे अधिकारी असहमत हों.

अमेरिकी संविधान के पहले संविधान संशोधन की व्याख्या करते हुए कोर्ट ने कहा कि ये वैसे जनसेवकों पर लागू होता है जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को, हर तरह के आधिकारिक उद्देश्य के लिए उपयोग करते हैं.

कोर्ट ने ये आदेश एक लॉ-सूट पर पारित किया है. लॉ सूट में एक ट्विटर यूजर समूह और कोलंबिया विश्वविद्यालय के नाइट फर्स्ट अमेंडमेंट इंस्टीट्यूट संयुक्त याचिकाकर्ता थे. याचिका में आरोप लगाया गया था कि ट्रंप ने अपने राजनीतिक विरोधियों को गलत तरीके से ब्लॉक किया है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप और इमरान 22 जुलाई को मुलाकात करेंगे: व्हाइट हाउस

याचिकाकर्ताओं में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरिलैंड, टेक्सास पुलिस ऑफिसर और न्यूयॉर्क के एक कॉमिक भी शामिल थे. सभी लोगों ने आरोप लगाए थे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना करने पर उन्हें ट्रंप के ट्विटर अकाउंट (@realDonaldTrump) से ब्लॉक कर दिया गया.

ट्रंप के वकील ने कोर्ट में ये कहा कि वे ट्विटर यूजर्स को ब्लॉक करने के समय बतौर राष्ट्रपति के रूप में काम नहीं कर रहे थे. हालांकि, कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज कर दिया.

कोर्ट ने कहा 'राष्ट्रपति और उनके प्रशासन के कई सदस्यों ने उनके ट्विटर अकाउंट के प्रयोग को आधिकारिक करार दिया है.'

कोर्ट ने कहा 'हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ट्विटर की प्रकृति आधिकारिक साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.' उन्होंने कहा कि एक बार जब राष्ट्रपति ने ट्विटर का चयन कर, करोड़ों लोगों के लिए संवाद का रास्ता खोल दिया, तब वे वैसे चुनिंदा लोगों निकाल नहीं सकते को जिससे वे असहमत हैं.

वाशिंगटन: अमेरिका की एक संघीय अपीलीय अदालत ने मंगलवार को एक निचली अदालत के निर्णय को सही ठहराया है. अपील कोर्ट ने फैसला सुनाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक मतभेदों के आधार पर 'टि्वटर' पर उपयोगकर्ताओं को कानूनी रूप से ब्लॉक नहीं कर सकते.

तीन न्यायाधीशों की समिति ने एक संघीय न्यायाधीश के पिछले साल के इस फैसले पर सहमति जताई कि ट्रंप, विरोधी नजरिया रखने वाले लोगों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करके 'वैचारिक भेदभाव' कर रहे हैं.

अदालत ने एक निजी इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर संविधान के पहले संशोधन के तहत राष्ट्रपति की अभिव्यक्ति की आजादी के सवाल को नजरअंदाज किया लेकिन स्पष्ट किया कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस के आधिकारिक कामकाज के लिए एक सार्वजनिक मंच तैयार किया है.

न्यायाधीशों ने 29 पन्नों में अपनी राय जाहिर की है. इस केस में कोर्ट ने अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन की व्याख्या की है.

कोर्ट ने कहा कि पहला संशोधन एक जनसेवक को लोगों ओपन ऑनलाइन संवाद से अलग रखने की आजादी नहीं देता है. वो भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि लोगों ने ऐसा नजरिया पेश किया जिससे अधिकारी असहमत हों.

अमेरिकी संविधान के पहले संविधान संशोधन की व्याख्या करते हुए कोर्ट ने कहा कि ये वैसे जनसेवकों पर लागू होता है जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को, हर तरह के आधिकारिक उद्देश्य के लिए उपयोग करते हैं.

कोर्ट ने ये आदेश एक लॉ-सूट पर पारित किया है. लॉ सूट में एक ट्विटर यूजर समूह और कोलंबिया विश्वविद्यालय के नाइट फर्स्ट अमेंडमेंट इंस्टीट्यूट संयुक्त याचिकाकर्ता थे. याचिका में आरोप लगाया गया था कि ट्रंप ने अपने राजनीतिक विरोधियों को गलत तरीके से ब्लॉक किया है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप और इमरान 22 जुलाई को मुलाकात करेंगे: व्हाइट हाउस

याचिकाकर्ताओं में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरिलैंड, टेक्सास पुलिस ऑफिसर और न्यूयॉर्क के एक कॉमिक भी शामिल थे. सभी लोगों ने आरोप लगाए थे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना करने पर उन्हें ट्रंप के ट्विटर अकाउंट (@realDonaldTrump) से ब्लॉक कर दिया गया.

ट्रंप के वकील ने कोर्ट में ये कहा कि वे ट्विटर यूजर्स को ब्लॉक करने के समय बतौर राष्ट्रपति के रूप में काम नहीं कर रहे थे. हालांकि, कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज कर दिया.

कोर्ट ने कहा 'राष्ट्रपति और उनके प्रशासन के कई सदस्यों ने उनके ट्विटर अकाउंट के प्रयोग को आधिकारिक करार दिया है.'

कोर्ट ने कहा 'हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ट्विटर की प्रकृति आधिकारिक साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.' उन्होंने कहा कि एक बार जब राष्ट्रपति ने ट्विटर का चयन कर, करोड़ों लोगों के लिए संवाद का रास्ता खोल दिया, तब वे वैसे चुनिंदा लोगों निकाल नहीं सकते को जिससे वे असहमत हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES83
TRUMP-TWITTER-LD COURT
Trump can't block Twitter critics, appeals court affirms
         Washington, Jul 9 (AFP) A federal appeals court ruled Tuesday that US President Donald Trump cannot legally block users on Twitter based on their political differences with him, affirming a lower court decision.
         The three-judge panel agreed with last year's ruling by a federal judge that Trump was using "viewpoint discrimination" in violation of the constitutional rights of people with opposing views.
         The court sidestepped the question of the president's free speech rights under the constitution's First Amendment on a privately owned internet platform, but affirmed that Trump had effectively created a public forum for official White House business.
         "The First Amendment does not permit a public official who utilizes a social media account for all manner of official purposes to exclude persons from an otherwise-open online dialogue because they expressed views with which the official disagrees," the judges wrote in a 29-page opinion.
         The ruling comes in response to a lawsuit filed by a group of Twitter users and the Knight First Amendment Institute at Columbia University, alleging that Trump improperly blocked comments from his political opponents.
         Plaintiffs, including a University of Maryland professor, a Texas police officer and a New York comic, said they were blocked from the @realDonaldTrump account after posting tweets critical of his policies.
         Trump's legal response is that he is not acting in his official capacity when he blocks users, but the court disagreed.
         "The president and multiple members of his administration have described his use of the account as official," the appeals court ruling said.
         "We conclude that the evidence of the official nature of the account is overwhelming. We also conclude that once the president has chosen a platform and opened up its interactive space to millions of users and participants, he may not selectively exclude those whose views he disagrees with." (AFP)

PMS
PMS
07092131
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.