वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनको चुनौती दे रहे डेमोक्रिटक प्रत्याशी जो बाइडेन ग्रामीण पेनसिल्वेनिया में 11 सितंबर के हमलों की 19वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां अपहृत विमानों में से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ह्वाइट हाउस और बाइडेन के अभियान ने बुधवार को इसकी घोषणा की.
यह तत्काल साफ नहीं हो सका है कि शैंक्सविले में स्मारक तक उनका दौरा एक साथ होगा या अलग-अलग समय पर, लेकिन यह कई महीनों में शायद पहला मौका होगा जब दोनों प्रत्याशी इतने करीब से किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वार्षिक स्मृति कार्यक्रम की सह-मेजबानी कर रहा नेशनल पार्क सर्विस कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के मकसद से इस साल संक्षिप्त कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना रहा है.
एजेंसी 20 मिनट के 'स्मरण के क्षण' की योजना बना रही है जो सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और इसमें कोई मुख्य वक्ता या संगीत संबंधी अतिथि नहीं होंगे.
एजेंसी की वेबसाइट के मुताबिक उड़ान 93 के प्रत्येक यात्री और चालक दल के सदस्य का नाम जोर से पढ़ा जाएगा और इस दौरान उन्हें याद करते हुए घंटियां (बेल्स ऑफ रिमेंमब्रेंस) बजाई जाएंगी.
ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने कहा कि ट्रंप और पत्नी तथा प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप इस स्थल का दौरा कर 11 सितंबर, 2001 को जान गंवाने वाले लगों को याद एवं सम्मानित करेंगे.
पढ़ें :- भारत के खिलाफ यूएन सुरक्षा परिषद में पाक नाकाम, जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि 2200 एकड़ में बना फ्लाइट-93 नेशनल मेमोरियस पेनसिल्वेनिया में उस जगह को दर्शाता है जहां अपह्रत विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और विमान में सवार सभी 40 लोग मारे गए थे.
उसी दिन अगवा किए गए तीन अन्य विमानों को न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवरों और पेंटागन से टकराया गया था. इन हमलों में करीब 3,000 लोगों की मौत हुई थी.