वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन में मिलने पर सहमत हुए हैं. दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और पिछले दो साल की उपलब्धियों पर और अधिक काम करने का इरादा जाहिर किया.
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए मोदी को फोन करके बधाई दी.
एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा, '(दोनों) नेता ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में एक-दूसरे से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं. वहां अमेरिका, भारत और जापान एक स्वतंत्र एवं खुले भारत-प्रशांत के लिए अपनी साझा दृष्टि पर काम के लिए एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे.'
जी-20 शिखर सम्मेलन 28 और 29 जून को होगा.
बाद में जापान की यात्रा पर जाने से पहले व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और मैंने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.'
पढ़ें: भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंध : बेहतर है PM मोदी की सत्ता में वापसी
ट्रंप ने कहा, 'मैंने अपने देश की ओर से, अपनी ओर से और हर व्यक्ति की ओर से बधाई दी. उन्होंने चुनावों में शानदार जीत दर्ज की. वह मेरे दोस्त हैं. भारत से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं.'
राष्ट्रपति ट्रंप ने बाद में एक ट्वीट भी किया और मोदी को 'महान व्यक्ति एवं भारत के लोगों का नेता' कहकर उनकी तारीफ की.
ट्रंप ने कहा, 'अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की, जिसमें मैंने उनकी भव्य राजनीतिक जीत पर उन्हें बधाई दी. वह महान व्यक्ति और भारत के लोगों के नेता हैं - वे सौभाग्यशाली हैं कि उनके पास वह (मोदी) हैं.'
इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारतीय चुनाव दुनिया में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद हैं, जिसमें काफी संसाधन लगते हैं और करीब 90 करोड़ मतदाताओं को ध्यान में रखकर योजना बनाई जाती है.
उन्होंने आगे कहा, 'हम बड़ी संख्या में मतदान की प्रशंसा करते हैं. करीब 66 प्रतिशत लोगों या करीब 60 करोड़ लोगों ने मतदान किया. हम भारत सरकार को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हैं.'
पढ़ें: नार्थ कोरिया बोला- US प्रतिबंध हटाने पर रूख साफ करे, फिर होगी बात
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि इतने भारतीयों को अपने लोकतांत्रित अधिकार का इस्तेमाल करते देखना प्रेरणादायक है.
उन्होंने कहा, 'भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिये मैं पीएम मोदी और भारत सरकार के साथ आगे काम करने की इच्छा रखता हूं.'
भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि मोदी की जीत से एक सबक यह है कि वंशवादी, स्थापित किये गए उम्मीदवार कमजोर साबित होते हैं.