ETV Bharat / international

अमेरिका: उष्णकटिबंधीय तूफान हेनरी रोड आइलैंड के तट से टकराया

उष्णकटिबंधीय तूफान 'हेनरी' के रोड आइलैंड से टकरा जाने से हजारों घरों की बिजली गुल हो गई. वहीं अचानक बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.

उष्णकटिबंधीय तूफान
उष्णकटिबंधीय तूफान
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:26 AM IST

रोड आइलैंड (अमेरिका) : उष्णकटिबंधीय तूफान 'हेनरी' रविवार दोपहर को रोड आइलैंड के तट से टकराया और इस दौरान तेज हवाओं के चलते उत्पन्न समस्याओं के कारण कई हजार घरों की बिजली गुल हो गई. साथ ही भारी बारिश के कारण न्यू जर्सी से मैसाचुसेट्स तक अचानक बाढ़ के हालात बन गए.

यह तूफान कमजोर पड़ने के बाद चक्रवात से उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया. इसके बावजूद 70 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं. शुरुआती रिपोर्ट में तेज हवाओं के चलते भारी नुकसान की सूचना है. हालांकि, अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में अंदरूनी इलाकों में अचानक बाढ़ के खतरे को लेकर आगाह किया है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका : टेनेसी में विनाशकारी बाढ़ से कम से कम आठ लोगों की मौत, अनेक लापता

न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में लाखों लोगों ने बाढ़ की आशंका, पेड़ों के गिरने और बिजली कटौती का सामना किया. वेस्टरली निवासी 20 वर्षीय कोलेट चिशोल्म ने कहा कि लहरें सामान्य से बहुत अधिक ऊंची थीं, लेकिन उन्हें अपने घर को बहुत अधिक नुकसान होने संबंधी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि लहरें रोमांचक होती हैं लेकिन जब तक वह किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं.

(पीटीआई-भाषा)

रोड आइलैंड (अमेरिका) : उष्णकटिबंधीय तूफान 'हेनरी' रविवार दोपहर को रोड आइलैंड के तट से टकराया और इस दौरान तेज हवाओं के चलते उत्पन्न समस्याओं के कारण कई हजार घरों की बिजली गुल हो गई. साथ ही भारी बारिश के कारण न्यू जर्सी से मैसाचुसेट्स तक अचानक बाढ़ के हालात बन गए.

यह तूफान कमजोर पड़ने के बाद चक्रवात से उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया. इसके बावजूद 70 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं. शुरुआती रिपोर्ट में तेज हवाओं के चलते भारी नुकसान की सूचना है. हालांकि, अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में अंदरूनी इलाकों में अचानक बाढ़ के खतरे को लेकर आगाह किया है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका : टेनेसी में विनाशकारी बाढ़ से कम से कम आठ लोगों की मौत, अनेक लापता

न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में लाखों लोगों ने बाढ़ की आशंका, पेड़ों के गिरने और बिजली कटौती का सामना किया. वेस्टरली निवासी 20 वर्षीय कोलेट चिशोल्म ने कहा कि लहरें सामान्य से बहुत अधिक ऊंची थीं, लेकिन उन्हें अपने घर को बहुत अधिक नुकसान होने संबंधी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि लहरें रोमांचक होती हैं लेकिन जब तक वह किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.