ETV Bharat / international

उष्णकटिबंधीय तूफान 'क्रिस्टोबल' कमजोर, लेकिन बाढ़ का खतरा - क्रिस्टोबल तूफान

उष्णकटिबंधीय तूफान क्रिस्टोबाल ने दक्षिण-पूर्व लुइसियाना में सोमवार दोपहर तक कुछ कमजोर पड़ सकता है, लेकिन इसके चलते कई दिनों तक बारिश होने की आशंका है. पढ़ें पूरी खबर...

Gulf Coast on high alert
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:36 PM IST

न्यू ऑर्लीन्स : अमेरिका में आया उष्णकटिबंधीय तूफान 'क्रिस्टोबल' सोमवार सुबह से कमजोर पड़ने लगा. इससे पहले असंतुलित तूफान लुसियाना के तट से टकराया और इसका खतरनाक मौसमी असर यहां से बहुत दूर पूर्व में देखने को मिला. जहां मिसिसिपी में समुद्र तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने से अल्बामा द्वीप के कई हिस्से जलमग्न हो गए और फ्लोरिडा में इसके चलते बवंडर उठा.

क्रिस्टोबल ने मिसिसिपी नदी के मुख और लुसियाना के ग्रांड आइल नगर के बीच शनिवार दोपहर को दस्तक दी. तूफान में हवाओं की गति 85 किलोमीटर प्रति घंटे थी. प्रचंड समुद्री तूफान के रूप में दस्तक देने के बाद रविवार देर रात को अंदर की तरफ बढ़ते वक्त यह तूफान कमजोर पड़ गया, लेकिन खाड़ी तट के पास भारी बारिश होती रही. फ्लोरिडा के बड़े हिस्से में बाढ़ आने का खतरा अब भी बना हुआ है.

तूफान का केंद्र देर रात एक बजे न्यू आर्लीन्स से उत्तरपश्चिम में करीब 56 किलोमीटर दूरी पर स्थित था. जहां हवाओं की गति कम होकर 64 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई.

मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि 'मूसलाधार बारिश के साथ ही, तूफान के चलते सोमवार को भी उत्तरी खाड़ी तट के जलमग्न होने का अनुमान है, लेकिन 'अगले कई घंटों' तक इसके कमजोर हो कर उष्णकटिबंधीय विक्षोभ में बदलने की संभावना है.'

तटीय मिसिसिपी के खबरिया संगठनों ने बताया कि 'बाढ़ का पानी राजमार्गों और तट से ऊपर तक आ जाने के कारण गाड़ियां एवं ट्रक फंस गए.'

'सिटी ऑफ बिलॉक्सी फेसबुक पेज' पर अधिकारियों ने कहा कि 'आपात सेवा कर्मियों ने कई मोटर चालकों को बाढ़ के पानी से बाहर निकलने में मदद की.'

पढ़ें- अमेरिका : उत्तर टेक्सास में तूफान ने मचाई तबाही, कोई हताहत नहीं

अल्बामा में, मुख्य भूमि को डॉफिन द्वीप से जोड़ने वाला पुल रविवार को अधिकतर समय बंद रहा. तूफान और बारिश के बीच-बीच में थमने पर पुलिस एवं राज्य परिवहन विभाग वाहनों ने मोटर वाहनों के काफिलों की अगुवाई करते हुए उन्हें द्वीप से आने-जाने में मदद की.

मौसम विज्ञानिकों ने दी चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ इलाकों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश से मध्य खाड़ी तट और मिसिसिपी घाटी के भीतर तक बाढ़ आ सकती है. क्रिस्टोबल सोमवार दोपहर तक कुछ कमजोर पड़ सकता है लेकिन इसके चलते कई दिनों तक बारिश होने की आशंका है.

न्यू ऑर्लीन्स : अमेरिका में आया उष्णकटिबंधीय तूफान 'क्रिस्टोबल' सोमवार सुबह से कमजोर पड़ने लगा. इससे पहले असंतुलित तूफान लुसियाना के तट से टकराया और इसका खतरनाक मौसमी असर यहां से बहुत दूर पूर्व में देखने को मिला. जहां मिसिसिपी में समुद्र तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने से अल्बामा द्वीप के कई हिस्से जलमग्न हो गए और फ्लोरिडा में इसके चलते बवंडर उठा.

क्रिस्टोबल ने मिसिसिपी नदी के मुख और लुसियाना के ग्रांड आइल नगर के बीच शनिवार दोपहर को दस्तक दी. तूफान में हवाओं की गति 85 किलोमीटर प्रति घंटे थी. प्रचंड समुद्री तूफान के रूप में दस्तक देने के बाद रविवार देर रात को अंदर की तरफ बढ़ते वक्त यह तूफान कमजोर पड़ गया, लेकिन खाड़ी तट के पास भारी बारिश होती रही. फ्लोरिडा के बड़े हिस्से में बाढ़ आने का खतरा अब भी बना हुआ है.

तूफान का केंद्र देर रात एक बजे न्यू आर्लीन्स से उत्तरपश्चिम में करीब 56 किलोमीटर दूरी पर स्थित था. जहां हवाओं की गति कम होकर 64 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई.

मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि 'मूसलाधार बारिश के साथ ही, तूफान के चलते सोमवार को भी उत्तरी खाड़ी तट के जलमग्न होने का अनुमान है, लेकिन 'अगले कई घंटों' तक इसके कमजोर हो कर उष्णकटिबंधीय विक्षोभ में बदलने की संभावना है.'

तटीय मिसिसिपी के खबरिया संगठनों ने बताया कि 'बाढ़ का पानी राजमार्गों और तट से ऊपर तक आ जाने के कारण गाड़ियां एवं ट्रक फंस गए.'

'सिटी ऑफ बिलॉक्सी फेसबुक पेज' पर अधिकारियों ने कहा कि 'आपात सेवा कर्मियों ने कई मोटर चालकों को बाढ़ के पानी से बाहर निकलने में मदद की.'

पढ़ें- अमेरिका : उत्तर टेक्सास में तूफान ने मचाई तबाही, कोई हताहत नहीं

अल्बामा में, मुख्य भूमि को डॉफिन द्वीप से जोड़ने वाला पुल रविवार को अधिकतर समय बंद रहा. तूफान और बारिश के बीच-बीच में थमने पर पुलिस एवं राज्य परिवहन विभाग वाहनों ने मोटर वाहनों के काफिलों की अगुवाई करते हुए उन्हें द्वीप से आने-जाने में मदद की.

मौसम विज्ञानिकों ने दी चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ इलाकों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश से मध्य खाड़ी तट और मिसिसिपी घाटी के भीतर तक बाढ़ आ सकती है. क्रिस्टोबल सोमवार दोपहर तक कुछ कमजोर पड़ सकता है लेकिन इसके चलते कई दिनों तक बारिश होने की आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.