मिजूरी: राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय के अनुसार कैनसस सिटी में टॉरनेडो (चक्रवाती तूफान) का असर देखने को मिला. NWS के बताया कि इससे शहर के पश्चिमी किनारे में और भी खतरा हो सकता है.
NWS ने चेतावनी जारी कर वहां के स्थानीय निवासियों को कहीं और आश्रय लेने के लिए कहा है.
पढ़ें: अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप ने जापान में की मुलाकात, बोले- हैप्पी मेमोरियल डे!
तूफान के कारण हुए नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं आई है. NWS ने कहा है कि यह तूफान आगे जाकर कई इलाकों को बड़े स्तर पर प्रभावित कर सकता है. खासकर उन इलाकों को, जहां अत्याधिक आबादी है.