ETV Bharat / international

'बास्केटबॉल कोर्ट पर कोबी एक किंवदंती थे'...  ब्रायंट की मौत से दुनिया शोकाकुल - death of kobe bryants

अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना समेत चार लोगों की एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत से दुनियाभर में शोक की लहर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई हस्तियों ने इस हादसे पर शोक जताया है. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
कोबी ब्रायंट
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:45 AM IST

वॉशिंगटन : दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ियों में शुमार अमेरिकी सुपरस्टार कोबी ब्रायंट की एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत से विश्वभर में उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित अन्य हस्तियों ने इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई.

हेलीकॉप्टर क्रैश में महान बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की मौत.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'रिपोर्ट्स हैं कि बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और तीन अन्य लोग कैलिफोर्निया में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं. यह भयानक खबर है!'

kobe-bryant
कोबी ब्रायंट की मौत पर ट्रंप ने जताया शोक

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, 'बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक होने के बावजूद कोबी ब्रायंट ने बस जीवन की शुरुआत ही की थी. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे, और भविष्य के लिए उनके पास मजबूत जुनून था. उनकी खूबसूरत बेटी गियाना की मौत इस पल को और भी हृदय विदारक बनाती है.'

ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया की तरफ से भी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा, '...वैनेसा समेत ब्रायंट परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर आप सभी के साथ रहें!'

बेटी के साथ कोबी ब्रायंट.
etv bharat
बेटी के साथ कोबी ब्रायंट.

ट्रंप के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शोक जाहिर किया. ओबामा ने ट्वीट कर लिखा, 'बास्केटबॉल कोर्ट पर कोबी एक किंवदंती थे. ओबामा ने लिखा कि गियाना को खोना एक माता-पिता के रूप में हमारे लिए और भी अधिक दिल तोड़ने वाला है.'

etv bharat
बराक ओबामा का ट्वीट

ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल ओबामा की ओर से भी वैनेसा और पूरे ब्रायंट परिवार के प्रति प्यार और प्रार्थनाएं प्रेषित की.

ये भी पढ़ें : कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत

हादसे में कोबी ब्रायंट के अलावा ऑरेंज कोस्ट कॉलेज बेसबॉल टीम के मुख्य कोच जॉन अल्तोबेली की भी मौत हो गई. ये कॉलेज दक्षिणी कैलिफोर्निया में है. हेलीकॉप्टर क्रैश में अल्तोबेली की पत्नी केरी और बेटी एलिसा की भी मौत हुई. एलिसा ब्रायंट की बेटी गियाना के साथ एक ही टीम में खेलती थी.

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने वह जांचकर्ताओं की एक टीम को क्रैश साइट पर भेजा है.

वॉशिंगटन : दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ियों में शुमार अमेरिकी सुपरस्टार कोबी ब्रायंट की एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत से विश्वभर में उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित अन्य हस्तियों ने इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई.

हेलीकॉप्टर क्रैश में महान बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की मौत.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'रिपोर्ट्स हैं कि बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और तीन अन्य लोग कैलिफोर्निया में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं. यह भयानक खबर है!'

kobe-bryant
कोबी ब्रायंट की मौत पर ट्रंप ने जताया शोक

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, 'बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक होने के बावजूद कोबी ब्रायंट ने बस जीवन की शुरुआत ही की थी. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे, और भविष्य के लिए उनके पास मजबूत जुनून था. उनकी खूबसूरत बेटी गियाना की मौत इस पल को और भी हृदय विदारक बनाती है.'

ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया की तरफ से भी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा, '...वैनेसा समेत ब्रायंट परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर आप सभी के साथ रहें!'

बेटी के साथ कोबी ब्रायंट.
etv bharat
बेटी के साथ कोबी ब्रायंट.

ट्रंप के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शोक जाहिर किया. ओबामा ने ट्वीट कर लिखा, 'बास्केटबॉल कोर्ट पर कोबी एक किंवदंती थे. ओबामा ने लिखा कि गियाना को खोना एक माता-पिता के रूप में हमारे लिए और भी अधिक दिल तोड़ने वाला है.'

etv bharat
बराक ओबामा का ट्वीट

ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल ओबामा की ओर से भी वैनेसा और पूरे ब्रायंट परिवार के प्रति प्यार और प्रार्थनाएं प्रेषित की.

ये भी पढ़ें : कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत

हादसे में कोबी ब्रायंट के अलावा ऑरेंज कोस्ट कॉलेज बेसबॉल टीम के मुख्य कोच जॉन अल्तोबेली की भी मौत हो गई. ये कॉलेज दक्षिणी कैलिफोर्निया में है. हेलीकॉप्टर क्रैश में अल्तोबेली की पत्नी केरी और बेटी एलिसा की भी मौत हुई. एलिसा ब्रायंट की बेटी गियाना के साथ एक ही टीम में खेलती थी.

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने वह जांचकर्ताओं की एक टीम को क्रैश साइट पर भेजा है.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/world/us/terrible-news-trump-reacts-to-kobe-bryants-death20200127025852/


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.