मेक्सिको सिटी : उत्तर-मध्य मेक्सिको के जाकाटेकस राज्य में गुरुवार को सनसनीखेज मामला सामने आया. कुछ हमलावरों ने गवर्नर कार्यालय के सामने 10 लोगों के शव रख दिए (bodies left in front of Mexico's governor office), जिसे लेकर सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों की पीट-पीटकर हत्या की गई थी.
राज्य की राजधानी के मुख्य प्लाजा जिसे जाकाटेकस भी कहा जाता है, में एक क्रिसमस ट्री के पास ट्रक में शव रखे थे. ट्रक को उक्त स्थान पर सुबह होने से पहले छोड़ा गया था.
गवर्नर डेविड मोनरियाल ने कहा कि वह काम शुरू करने ही वाले थे कि उन्हें शवों के मिलने की सूचना मिली. मोनरियाल ने कहा कि वे शवों को यहां छोड़ने आए थे. शवों पर पीटने और चोट के निशान थे.
पढ़ें : अवैध विदेशी फंडिंग पर इमरान खान को इस्तीफा देना चाहिए : मरियम नवाज
संघीय सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि एक व्यक्ति ट्रक को प्लाजा में ले गया, फिर वाहन से बाहर निकला और एक गली से नीचे चला गया. विभाग ने कहा कि संघीय एजेंसियां जांच में मदद के लिए अतिरिक्त मदद भेज रही हैं.
गौरतलब है कि इस राज्य में मादक पदार्थों के तस्करों (drug smugglers in jacatecas) के बीच आए दिन वर्चस्व के लिए लड़ाई होती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं.
(पीटीआई-भाषा)