वॉशिंगटनः डोरियन तूफान से अमेरिका में इन दिनों भारी तबाही मची हुई है. साऊथ केरोलिना के चार्लेस्टन में तेज तूफान की रफ्तार कुछ इस कदर बढ़ी कि इसने WCIV-TV कैमरे को भी हिला कर रख दिया.
डोरियन तूफान की स्थिति कुछ ऐसी थी कि इसने भयानक रूप धारण कर लिया.
NHC (नेशनल हरिकेन सेंटर) ने जारी किया अलर्ट
गौरतलब है कि मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में ऊंची तूफानी लहरों के साथ भारी बारिश की भी संभावना है, जो व्यापक रूप से बाढ़ और अन्य पर्यावरणीय खतरों को पैदा कर सकता है.
बता दें कि बुधवार रात को तूफान को फिर से तीन की श्रेणी में अपग्रेड किया गया है.
पढ़ेंः अमेरिका : चक्रवाती तूफान हरिकेन डोरियन का खतरा, ट्रंप ने ट्वीट कर किया अलर्ट
बहामास में डोरियन ने मचाई तबाही
बहामास में इस भयानक तूफान से बड़े पैमाने पर तबाही हुई थी. वहीं इसमें 20 लोगों के मरने की खबर आई है. इस तूफान ने सबसे भयानक तबाही का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन बुधवार को ये तूफान काफी हद तक थम गया.
अमेरिका के तटीय इलाकों में दे सकता है दस्तक
गौरतलब है कि जानकारी के मुताबिक डोरियन तूफान अभी 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और आने वाले कुछ दिनों में यह अमेरिका के तटीय इलाकों में भयंकर तबाही मचा सकता है.