वॉशिंगटन : अमेरिका के चुनावी नतीजे काफी दिलचस्प होते जा रहे हैं. एक और बाइडेन ने जहां 200 से अधिक एलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, तो दूसरी ओर ट्रंप ने भी अपनी जीत का दावा किया है.
ट्रंप ने कहा कि वह आज रात बयान जारी करेंगे. बाद में मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा कि वे इस सफलता के लिए मेलानिया, उपराष्ट्रपति समेत सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे अद्भुत रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेक्सास, ओहायो समेत कई अन्य जगहों पर भी हमें सफलता मिली है.
बकौल ट्रंप, 'हमें जॉर्जिया में भी सफलता मिली है.' उन्होंने कहा कि नॉर्थ कैरोलिना में भी रिपब्लिकन पार्टी को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीर रहे हैं इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.
ट्रंप ने बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने के लिए अमेरिकी जनता का आभार भी प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जैसी उम्मीद कर रहे हैं, वैसी ही जीत मिलेगी.
रुझानों के मुताबिक छह राज्य ऐसे हैं जहां के 122 एलेक्टोरल वोट निर्णायक सिद्ध होंगे. इन छह राज्यों में फ्लोरिडा (29), टेक्सास (38), ओहियो (18), नॉर्थ कैरोलिना (15), जॉर्जिया (16) और आयोवा (6) शामिल हैं.
अमेरिका के 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जल्द आने के आसार नहीं है. किसके सिर ताज सजेगा इसको लेकर रोमांच अंतिम मिनट तक बरकरार रहने की संभावना है. अब तक जो नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक लाल और नीला रंग धीरे-धीरे अमेरिकी चुनावी मानचित्र पर चमक रहे हैं. कई जगह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर है, जिसके चलते चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है.
ट्रंप और बाइडन को जहां जीत के अनुमान थे, वहां उन्होंने जीत दर्ज की जबकि जॉर्जिया, नॉर्थ कौरोलाइना, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया सहित अहम राज्यों में जीत किसके खाते में दर्ज होगी, फिलहाल कहना मुश्किल है.
ट्रंप ने साउथ डकोटा, यूटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग और इंडियाना जीत लिया है जबकि बाइडन ने कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी और रोड आइलैंड और कैलिफोर्निया जीत लिया है.
गौरतलब है कि ट्रंप ने महत्वपूर्ण माने जा रहे फ्लोरिडा में जीत हासिल कर ली है. ऐसे में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी चुनाव नतीजे- बाइडेन को 205 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप 171 तक पहुंचे