वॉशिगंटन : अमेरिकी में इसी वर्ष राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इस बार के चुनाव में एलजीबीटी समुदाय के पीट बटिगी (Pete Buttigieg) भी चुनावी मैदान में है. यह इस समुदाय के पहले उम्मीदवार है. इनके चुनाव लड़ने से इस समुदाय में भी चुनाव के प्रति उत्साह बढ़ेगा.
बता दें कि इन्होंने हाल ही हुए में दो चुनाव प्रतियोगिताओं में आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया है. उनके इस प्रदर्शन से देश में समलैंगिगों का भय कम हुआ है.
लेकिन उस मतदान ब्लॉक का अधिक प्रगतिशील खंड निश्चित रूप से उनके प्रति उदासीन है, साउथ बेंड , इंडियाना के पूर्व मेयर को बहुत रूढ़िवादी और डेमोक्रेटिक पार्टी की शाखा की स्थापना के सदस्य के रूप में जाना जाता हैं.
हाल ही में हुए चुनाव में वह आयोवा कॉकस में बटिगी शीर्ष पर आए और न्यू हैम्पशायर प्राथमिक में सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे.
सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में एक अफ्रीकी-अमेरिकी दिग्गज एलजीटीबीआई समुदाय के कार्यकर्ता ग्वेन क्रेग ने कहा कि मैं हार्वे मिल्क के दिनों में वापस जा रहा हूं. खुले तौर पर समलैंगिक व्यक्ति का चुनाव करते समय मैंने उनके पर्यवेक्षण अभियान पर काम किया था.
बता दें कि मिल्क कैलिफोर्निया के इतिहास में पहला खुले तौर पर एलजीबीटीआई निर्वाचित अधिकारी थे.
उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक है कि अभी कुछ लोग ही इस बात को सामने लाते हैं. अब यह कोई सवाल नहीं है. लोग उसके अभियान के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं. यह सही नहीं है.
एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि तथ्य यह है कि एलजीबीटीआई समुदाय के भीतर बटीग को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है, जो समलैंगिक अधिकारों के क्षेत्र में हुई प्रगति का संकेत है.