एरिजोना : एरिजोना विश्वविद्यालय के एक नए अध्ययन में पाया गया है कि फेस मास्क में इस्तेमाल होने वाली कुछ सामग्रियां अन्य मास्क की तुलना में संक्रमण के खिलाफ अधिक सुरक्षा प्रदान करती हैं. यह ऐसा समय है जब दुनिया भर में सरकारें सभी को मास्क पहनने के लिए कह रही हैं. एरिजोना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मास्क की प्रभावकारिता के विभिन्न अध्ययनों से डेटा एकत्र किया है. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि गैर-पारंपरिक मास्क सामग्री किसी व्यक्ति की कोविड-19 से रक्षा करने में कितनी सक्षम हैं.
खबरों के अनुसार, जब शोधकर्ताओं ने मास्क पहनने की बिना सुरक्षा के 20 मिनट तक और जोखिम के दौरान 30 सेकंड के तक तुलना की तो पाया कि संक्रमण का खतरा 24-94 प्रतिशत और जोखिम के दौरान 44-99 प्रतिशत कम हो गया है.
अध्ययन में यह भी पाया गया कि वायरस के संपर्क में आने के दौरान भी जोखिम में कमी आई है.
अध्ययन में पाया गया कि N99 मास्क N95 मास्क की तुलना में बेहतर हैं क्योंकि वे औसत जोखिम को 94-99 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं.
हालांकि, N99 मास्क का मिलना मुश्किल है इसलिए शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि इसका सबसे अच्छा विकल्प N95 और सर्जिकल मास्क हैं. वहीं वैक्यूम क्लीनर फिल्टर भी अच्छे विक्लप हैं.
अध्ययन में पाया गया कि वैक्यूम क्लीनर के फिल्टर ने 30-सेकंड के जोखिम के दौरान 83 प्रतिशत और 58-मिनट के जोखिम के दौरान 58 प्रतिशत कम कर दिया.
शोधकर्ताओं ने कहा कि इसके अलावा तौलिये के और सूती कपड़े से बनाए गए मास्क सबसे अच्छे विकल्प हैं.
हालांकि, अध्ययन में पाया गया कि स्कार्फ और कॉटन की टी-शर्ट बहुत प्रभावी नहीं थीं क्योंकि इनसे संक्रमण का जोखिम 30 सेकंड के बाद केवल 44 प्रतिशत और 20 मिनट के बाद 24 प्रतिशत तक कम कर दिया था.
पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच अमेरिका में मास्क पर विवाद, जानें क्या है कारण
शोधकर्ताओं ने कहा कि स्कार्फ और सूती टी-शर्ट पहनना मास्क पहनने से केवल थोड़ा बेहतर था.