ETV Bharat / international

यौन उत्पीड़न के आरोप पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- वह 'मेरे टाइप की नहीं' - न्यूयॉर्क पत्रिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब तक 16 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. सबसे ताजा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्रंप ने कहा है कि आरोप लगाने वाली 'उनके टाइप की नहीं' हैं. जानें पूरा मामला

ट्रंप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 8:05 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने वाली टीवी शो होस्ट व मैगजीन स्तंभ लेखिका 'उनके टाइप की नहीं' हैं.

गौरतलब है कि ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला 1990 के दशक में एक टेलीविजन शो होस्ट कर चुकी हैं.

ट्रंप ने कहा कि एक मैनहट्टन डिपार्टमेंट स्टोर में कथित हमले के बारे में ई. जीन कैरोल 'पूरी तरह से झूठ बोल रही हैं.'

झूठी खबरें फैलाने का आरोपः

राष्ट्रपति ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा, 'मैं पूरे सम्मान के साथ यह बात कहना चाहूंगा कि पहली बात तो यह है कि वह मेरे टाइप की नहीं हैं. दूसरी ऐसा कभी नहीं हुआ. ऐसा कभी नहीं हुआ, ठीक है?'

इससे पहले ट्रंप ने कैरोल पर आरोप लगाया, 'वह अपनी नई किताब को बेचने की कोशिश कर रही हैं और इसके लिए झूठी खबरें फैला रही हैं.'

ट्रंप पर आरोप लगाने वाली 16वीं महिलाः

75 वर्षीय कैरोल ने न्यूयॉर्क पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित एक लेख में पिछले शुक्रवार को आरोप लगाया था.

लेखिका ने बाद में कहा कि वह ट्रंप के खिलाफ आरोपों को आगे उठाने पर विचार करेंगी. वह राष्ट्रपति पर यौन दुराचार का

आरोप लगाने वाली 16वीं महिला हैं. ट्रंप ने उनके खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है.

23-24 साल पुराना है मामलाः

लेख में महिला ने लिखा है कि 1995 के अंत में या 1996 की शुरुआत में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई थी.

महिला ने कहा कि वह उन्हें देखते ही पहचान गईं कि वह 'रियल एस्टेट टाइकून' ट्रंप हैं.

ट्रंप ने उन्हें कहा कि वह वहां 'एक लड़की' के लिए उपहार खरीदने आए हैं.

पढ़ेंः NRA के कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप पर मोबाइल फेंका गया, देखें वीडियो

ट्रंप पर दुष्कर्म का आरोपः

कैरोल ने कहा कि ट्रंप को पता था कि वह एक टीवी एगनी आंटी थी और दोनों ने इस दौरान मजाक किया.

उन्होंने एक दूसरे को कुछ अधोवस्त्रों (Lingerie) को पहनकर देखने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

कैरोल ने आरोप लगाया कि वे फिर एक ड्रेसिंग रूम में गए, जहां महिला ने ट्रंप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.

महिला का दावा है कि 'भारी संघर्ष' के बाद वह ट्रंप को धक्का देने में कामयाब रही.

ट्रंप ने किया आरोपों से इनकारः

व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान कैरोल की आने वाली किताब में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से ट्रंप ने इनकार किया.

ट्रंप ने अपने आरोपों के विवरण के साथ न्यूयॉर्क पत्रिका में कैरोल के साथ चित्रित होने के बावजूद उन्हें जानने से भी इनकार किया.

उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही भयानक है, जब लोग इस तरह की टिप्पणियां करते हैं.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने वाली टीवी शो होस्ट व मैगजीन स्तंभ लेखिका 'उनके टाइप की नहीं' हैं.

गौरतलब है कि ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला 1990 के दशक में एक टेलीविजन शो होस्ट कर चुकी हैं.

ट्रंप ने कहा कि एक मैनहट्टन डिपार्टमेंट स्टोर में कथित हमले के बारे में ई. जीन कैरोल 'पूरी तरह से झूठ बोल रही हैं.'

झूठी खबरें फैलाने का आरोपः

राष्ट्रपति ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा, 'मैं पूरे सम्मान के साथ यह बात कहना चाहूंगा कि पहली बात तो यह है कि वह मेरे टाइप की नहीं हैं. दूसरी ऐसा कभी नहीं हुआ. ऐसा कभी नहीं हुआ, ठीक है?'

इससे पहले ट्रंप ने कैरोल पर आरोप लगाया, 'वह अपनी नई किताब को बेचने की कोशिश कर रही हैं और इसके लिए झूठी खबरें फैला रही हैं.'

ट्रंप पर आरोप लगाने वाली 16वीं महिलाः

75 वर्षीय कैरोल ने न्यूयॉर्क पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित एक लेख में पिछले शुक्रवार को आरोप लगाया था.

लेखिका ने बाद में कहा कि वह ट्रंप के खिलाफ आरोपों को आगे उठाने पर विचार करेंगी. वह राष्ट्रपति पर यौन दुराचार का

आरोप लगाने वाली 16वीं महिला हैं. ट्रंप ने उनके खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है.

23-24 साल पुराना है मामलाः

लेख में महिला ने लिखा है कि 1995 के अंत में या 1996 की शुरुआत में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई थी.

महिला ने कहा कि वह उन्हें देखते ही पहचान गईं कि वह 'रियल एस्टेट टाइकून' ट्रंप हैं.

ट्रंप ने उन्हें कहा कि वह वहां 'एक लड़की' के लिए उपहार खरीदने आए हैं.

पढ़ेंः NRA के कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप पर मोबाइल फेंका गया, देखें वीडियो

ट्रंप पर दुष्कर्म का आरोपः

कैरोल ने कहा कि ट्रंप को पता था कि वह एक टीवी एगनी आंटी थी और दोनों ने इस दौरान मजाक किया.

उन्होंने एक दूसरे को कुछ अधोवस्त्रों (Lingerie) को पहनकर देखने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

कैरोल ने आरोप लगाया कि वे फिर एक ड्रेसिंग रूम में गए, जहां महिला ने ट्रंप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.

महिला का दावा है कि 'भारी संघर्ष' के बाद वह ट्रंप को धक्का देने में कामयाब रही.

ट्रंप ने किया आरोपों से इनकारः

व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान कैरोल की आने वाली किताब में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से ट्रंप ने इनकार किया.

ट्रंप ने अपने आरोपों के विवरण के साथ न्यूयॉर्क पत्रिका में कैरोल के साथ चित्रित होने के बावजूद उन्हें जानने से भी इनकार किया.

उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही भयानक है, जब लोग इस तरह की टिप्पणियां करते हैं.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES24
US-TRUMP-ASSAULT-ALLEGATIONS
Trump: Woman who accused him of sexual assault not his type
         Washington, Jun 25 (AP) President Donald Trump said Monday that a New York-based advice columnist who has accused him of sexually assaulting her in a New York City department store in the mid-1990s is not his "type."          "I'll say it with great respect: Number one, she's not my type. Number two, it never happened," Trump told The Hill in an interview at the White House.
         Writer E Jean Carroll has claimed that a friendly encounter with Trump at Bergdorf Goodman in 1995 or 1996 turned violent when the real estate mogul pushed her up against a dressing room wall, unzipped his pants and forced himself on her.
          Trump told The Hill that Carroll is "totally lying" about the accusation, which he also denied earlier.
          "I know nothing about this woman. I know nothing about her," he said. "She is it's just a terrible thing that people can make statements like that." The allegation against Trump is included in Carroll's upcoming book about the "hideous men" the Elle magazine columnist says she has encountered throughout her life.
         Carroll told CNN's Anderson Cooper later Monday that she's glad Trump doesn't consider her his type.
          "I love that," she said. "I'm so glad I am not his type." Carroll said there were no attendants in the dressing room area at the time of the alleged assault and she did not file a report with the New York Police Department.
         "I wanted to forget it," she said.
          "I thought A, my fault. B, I was stupid. C, I didn't think of it ... as rape. I thought of it as a violent incident. I thought of it as a fight." During the 2016 presidential campaign, more than a dozen women accused Trump of sexual misconduct in earlier years. Trump has denied the allegations and said the women are lying.
         The "not my type" remark isn't the first time Trump has disparaged an accuser. AP
NSA
06251311
NNNN
Last Updated : Jun 25, 2019, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.