ETV Bharat / international

अमेरिका में यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय नागरिक को दो साल की कैद - O'Hare Airport

अपमानजनक यौन संपर्क घटना के दोषी 29 साल के एक भारतीय नागरिक को दो साल की कैद और 50, 000 डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई गई. न्याय मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिका की संघीय जूरी ने उसे दोषी ठहराते हुए ये सजाएं सुनाई हैं.

भारतीय नागरिक को अमेरिका में सजा
भारतीय नागरिक को अमेरिका में सजा
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 2:07 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका की संघीय जूरी (US federal jury) ने 29 साल के एक भारतीय नागरिक (Indian citizens) को विमान में सफर के दौरान अपमानजनक यौन संपर्क (abusive sexual contact) घटना का दोषी ठहराया है. इस मामले में उसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, साउथ कैरोलिनी जिले (South Carolina District) के कार्यवाहक अटॉर्नी एम रेट डीहार्ट (M Rhett DeHart) ने बताया कि शिवा के. दुर्बेसुला को जूरी ने उड़ान के दौरान अपमानजनक यौन दुर्व्यवहार का दोषी ठहराया है.

क्या है मामला

मीडिया में आए बयान के मुताबिक, अदालती रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि विमान के चालक दल के सदस्य द्वारा दुर्बेसुला को पीड़िता के पास से हटाने के बाद उसने फिर से अपनी पुरानी सीट पर बिठाने को कहा, ताकि वह पीड़िता से फिर से बात कर सके. मुकदमे के दौरान, अभियोजकों ने दूसरी पीड़िता की गवाही भी पेश की जिसने कहा कि 21 मार्च, 2019 को, विमान वाकये से करीब तीन महीने पहले, दुर्बेसुला ने न्यूयॉर्क सिटी सबवे ट्रेन के कोने में उसे धकेल दिया था और उसे गलत तरीके से छुआ था. पीड़िता ने ट्रेन से बाहर जाते वक्त दुर्बेसुला का वीडियो बना लिया था, जिससे अभियोजकों को उसकी पहचान करने और उसपर आरोप तय करने में मदद मिली. पहला मामला लंबित ही थी जब दुर्बेसुला ने विमान में अन्य महिला का यौन उत्पीड़न किया.

पढ़ें : मेक्सिको की जेल में झड़प में 6 कैदियों की मौत, 9 घायल

दुर्बेसुला पर 5,000 डॉलर का जुर्माना भी लगा

दो साल कैद की सजा सुनाने के अलावा, न्यायाधीश रेडिंगर ने दुर्बेसुला पर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया और जेल से रिहाई के बाद 10 साल तक उसपर नजर रखने का आदेश दिया है.

बता दें कि अदालत में दायर दस्तावेजों के मुताबिक मुकदमे में पेश साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शी की गवाही के अनुसार 23 जून, 2019 को दुर्बेसुला शिकागो (Durbesula Chicago) के ओहारे हवाईअड्डे (O'Hare Airport) से मिर्टल बीच जा रही उड़ान में सवार था. सफर के दौरान, दुर्बेसुला ने 22 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न किया जो उसकी बगल वाली सीट पर बैठी थी. पीड़िता की गवाही के मुताबिक, दुर्बेसुला ने उसे अपनी तरफ खींचा और उड़ान के दौरान उसके अंगों को बार-बार स्पर्श करता रहा.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिका की संघीय जूरी (US federal jury) ने 29 साल के एक भारतीय नागरिक (Indian citizens) को विमान में सफर के दौरान अपमानजनक यौन संपर्क (abusive sexual contact) घटना का दोषी ठहराया है. इस मामले में उसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, साउथ कैरोलिनी जिले (South Carolina District) के कार्यवाहक अटॉर्नी एम रेट डीहार्ट (M Rhett DeHart) ने बताया कि शिवा के. दुर्बेसुला को जूरी ने उड़ान के दौरान अपमानजनक यौन दुर्व्यवहार का दोषी ठहराया है.

क्या है मामला

मीडिया में आए बयान के मुताबिक, अदालती रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि विमान के चालक दल के सदस्य द्वारा दुर्बेसुला को पीड़िता के पास से हटाने के बाद उसने फिर से अपनी पुरानी सीट पर बिठाने को कहा, ताकि वह पीड़िता से फिर से बात कर सके. मुकदमे के दौरान, अभियोजकों ने दूसरी पीड़िता की गवाही भी पेश की जिसने कहा कि 21 मार्च, 2019 को, विमान वाकये से करीब तीन महीने पहले, दुर्बेसुला ने न्यूयॉर्क सिटी सबवे ट्रेन के कोने में उसे धकेल दिया था और उसे गलत तरीके से छुआ था. पीड़िता ने ट्रेन से बाहर जाते वक्त दुर्बेसुला का वीडियो बना लिया था, जिससे अभियोजकों को उसकी पहचान करने और उसपर आरोप तय करने में मदद मिली. पहला मामला लंबित ही थी जब दुर्बेसुला ने विमान में अन्य महिला का यौन उत्पीड़न किया.

पढ़ें : मेक्सिको की जेल में झड़प में 6 कैदियों की मौत, 9 घायल

दुर्बेसुला पर 5,000 डॉलर का जुर्माना भी लगा

दो साल कैद की सजा सुनाने के अलावा, न्यायाधीश रेडिंगर ने दुर्बेसुला पर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया और जेल से रिहाई के बाद 10 साल तक उसपर नजर रखने का आदेश दिया है.

बता दें कि अदालत में दायर दस्तावेजों के मुताबिक मुकदमे में पेश साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शी की गवाही के अनुसार 23 जून, 2019 को दुर्बेसुला शिकागो (Durbesula Chicago) के ओहारे हवाईअड्डे (O'Hare Airport) से मिर्टल बीच जा रही उड़ान में सवार था. सफर के दौरान, दुर्बेसुला ने 22 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न किया जो उसकी बगल वाली सीट पर बैठी थी. पीड़िता की गवाही के मुताबिक, दुर्बेसुला ने उसे अपनी तरफ खींचा और उड़ान के दौरान उसके अंगों को बार-बार स्पर्श करता रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.