ETV Bharat / international

दुनिया के कई देशों में जनप्रतिनिधि बने हैं ट्रांसजेंडर, देखें विशेष रिपोर्ट - सराह मकब्राइड

अमेरिका के चुनाव में सराह मकब्राइड ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. वह अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में पहुंचने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी. जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि लोग नीयत को देखते हैं, पहचान को नहीं. अमेरिका के अलावा कई अन्य देशों में भी ट्रांसजेंडर जनप्रतिनिधियों को जनता का भरपूर समर्थन मिला है. इस विशेष रिपोर्ट में देखें कुछ ऐसे ही देशों और ट्रांसजेंडर जनप्रतिनिधियों की सूची

first transgender state senate member
सराह मकब्राइड होंगी पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेट सदस्य
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:23 AM IST

हैदराबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी चुने गए हैं. इनमें से एक हैं डेमोक्रेट उम्मीदवार सराह मकब्राइड. सराह ने डेलावेयर से राज्य सीनेट की सीट पर जीत हासिल की है और शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी. बता दें, मकब्राइड ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी स्टीव वाशिंगटन को हराकर यह जीत हासिल की. सराह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में काम कर चुकी हैं.

जीत दर्ज करने के बाद दिया बयान

मकब्राइड ने मंगलवार रात को कहा कि मुझे लगता है कि आज रात के नतीजे से पता चलता है इस डिस्ट्रिक्ट के निवासी खुले विचारों वाले हैं और वह उम्मीदवारों की नीयत को देखते हैं न कि उनकी पहचान को. यह मैं हमेशा से जानती थी. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि डेलावेयर या देश में कहीं और मौजूद एक एलजीबीटीक्यू बच्चा इन नतीजों को देखकर समझ पाएगा कि हमारा लोकतंत्र उनके लिए भी है.

बराक ओबामा के साथ कर चुकी हैं काम

मकब्राइड ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन ह्वाइट हाउस में काम किया था और उन्होंने 2016 में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाषण दिया था. ऐसा करने वाली वह पहली ट्रांसजेंडर थीं. लंबे समय तक राज्य सीनेटर रहे हैरिस मकडॉवेल के सेवानिवृत्त होने के बाद डेलावेयर की सीट खाली हो गई थी. जिस पर मकब्राइड ने जीत हासिल की है.

इन पर भी डालें एक नजर

इन देशों में भी हो चुके हैं ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि

first transgender state senate member
ये है लिस्ट

हैदराबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी चुने गए हैं. इनमें से एक हैं डेमोक्रेट उम्मीदवार सराह मकब्राइड. सराह ने डेलावेयर से राज्य सीनेट की सीट पर जीत हासिल की है और शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी. बता दें, मकब्राइड ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी स्टीव वाशिंगटन को हराकर यह जीत हासिल की. सराह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में काम कर चुकी हैं.

जीत दर्ज करने के बाद दिया बयान

मकब्राइड ने मंगलवार रात को कहा कि मुझे लगता है कि आज रात के नतीजे से पता चलता है इस डिस्ट्रिक्ट के निवासी खुले विचारों वाले हैं और वह उम्मीदवारों की नीयत को देखते हैं न कि उनकी पहचान को. यह मैं हमेशा से जानती थी. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि डेलावेयर या देश में कहीं और मौजूद एक एलजीबीटीक्यू बच्चा इन नतीजों को देखकर समझ पाएगा कि हमारा लोकतंत्र उनके लिए भी है.

बराक ओबामा के साथ कर चुकी हैं काम

मकब्राइड ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन ह्वाइट हाउस में काम किया था और उन्होंने 2016 में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाषण दिया था. ऐसा करने वाली वह पहली ट्रांसजेंडर थीं. लंबे समय तक राज्य सीनेटर रहे हैरिस मकडॉवेल के सेवानिवृत्त होने के बाद डेलावेयर की सीट खाली हो गई थी. जिस पर मकब्राइड ने जीत हासिल की है.

इन पर भी डालें एक नजर

इन देशों में भी हो चुके हैं ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि

first transgender state senate member
ये है लिस्ट
Last Updated : Nov 6, 2020, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.