तेहरान : ईरान के रिवॉल्यूशनरी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को तुर्की की सीमा से सटे देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सात चरमपंथियों को मार गिराया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो सदस्यों की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : अभूतपूर्व भारत-ब्रिटेन आवाजाही समझौते ने पूर्व की अड़चनों को दूर किया: प्रीति पटेल
एजेंसी ने बताया कि 'आतंकवादियों का एक समूह' तुर्की से अवैध तरीके से ईरान में दाखिल हुआ था. यह झड़प ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के सलमास शहर में दोपहर के वक्त हुई. इस क्षेत्र में ईरान के बलों की कुर्द अलगाववादियों तथा इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों के साथ झड़प होती रहती हैं.