वॉशिंगटन: रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से ठीक ढंग से निपटने में विफल रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख के इस्तीफे की शर्त पर ही संगठन को अमेरिका द्वारा वित्त पोषण दिया जाए.
सदन की विदेश मामलों की समिति के 17 रिपब्लिकन सदस्यों ने कहा कि उनका डब्ल्यूएचओ के टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसस के नेतृत्व पर भरोसा उठ गया है. हालांकि साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने में इस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है.
रिपब्लिकन माइकल मैक्कॉल के नेतृत्व में सांसदों ने ट्रंप को लिखे पत्र में कहा, 'महानिदेशक टेड्रोस एचआईवी/एड्स वैश्विक महामारी के बाद से दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट से निपटने में विफल रहे हैं.'
गौरतलब है कि ट्रंप ने मंगलवार को ऐलान किया था कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था को दी जाने वाली वित्तीय मदद रोकेगा.