ETV Bharat / international

सीरिया में कंट्टरपंथीकरण, अभियानों के लिए बाहरी उकसावे की रिपोर्टों चिंताजनकः भारत

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 3:26 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने एक ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम को बाहरी कारकों द्वारा सीरियाई संप्रभुता के उल्लंघन से अलग नहीं किया जा सकता है जो राजनीतिक समझौते के लिए आपसी विश्वास की कमी का कारण है. उन्होंने चेताया कि यह आतंकवाद को भड़काएगा.

टीएस तिरूमूर्ति
टीएस तिरूमूर्ति

न्यूयॉर्क : भारत ने कहा है कि युद्ध से जर्जर सीरिया में कट्टरपंथी विचारों से लैस करना, आईएसआईएल द्वारा कोष जमा करने के नए तरीके, प्रशिक्षण एवं अभियानों के लिए बाहरी उकसावं की रिपोर्टें गंभीर चिंता का विषय हैं. साथ में यह भी रेखांकित किया कि राजनीतिक घटनाक्रम को बाहरी कारकों द्वारा सीरियाई संप्रभुता के उल्लंघन से अलग नहीं किया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को सीरिया पर बंद कमरे में बैठक की थी.

बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने एक ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम को बाहरी कारकों द्वारा सीरियाई संप्रभुता के उल्लंघन से अलग नहीं किया जा सकता है जो राजनीतिक समझौते के लिए आपसी विश्वास की कमी का कारण है. उन्होंने चेताया कि यह आतंकवाद को भड़काएगा.

अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आईएसआईएल (दायश) द्वारा खतरा पर महासचिव की 12वीं रिपोर्ट का हवाला देते हुए तिरूमूर्ति ने कहा कि रिपोर्ट कहती है कि उत्तर पश्चिम सीरिया में आईएसआईएल के 11,000 लड़ाके हैं. तिरूमूर्ति ने कहा कि कट्टरपंथी विचारों से लैस करना, आईएसआईएल द्वारा कोष इकट्ठा करने के नए तरीके और अभियानों के लिए बाहरी उकसावे की रिपोर्टें चिंता का गंभीर विषय है. सभी पक्षों को आतंकवाद से लड़ने के दायित्व का पालन करना चाहिए.

पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया से 27000 बच्चों को देशों से अपने यहां लाने की अपील की

रिपोर्ट कहती है कि उत्तर-पूर्वी सीरिया में आईएसआईएल के 11,000 पुरुष लड़ाके हैं जिनमें पांच हज़ार सीरिया के, 1600 इराक के, 1700 विदेशी आतंकी हैं. करीब 2500 ऐसे लड़ाके हैं जिनकी राष्ट्रीयता की जानकारी नहीं है. सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेर पेडरसेन ने कहा कि अगर शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना है तो रचनात्मक अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की जरूरत है. मानवीय मामलों पर समन्वय के संयुक्त राष्ट्र दफ्तर (ओसीएचए) ने अनुमान जताया है कि सीरिया की करीब 80 प्रतिशत आबादी गरीबी में रह रही है.

न्यूयॉर्क : भारत ने कहा है कि युद्ध से जर्जर सीरिया में कट्टरपंथी विचारों से लैस करना, आईएसआईएल द्वारा कोष जमा करने के नए तरीके, प्रशिक्षण एवं अभियानों के लिए बाहरी उकसावं की रिपोर्टें गंभीर चिंता का विषय हैं. साथ में यह भी रेखांकित किया कि राजनीतिक घटनाक्रम को बाहरी कारकों द्वारा सीरियाई संप्रभुता के उल्लंघन से अलग नहीं किया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को सीरिया पर बंद कमरे में बैठक की थी.

बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने एक ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम को बाहरी कारकों द्वारा सीरियाई संप्रभुता के उल्लंघन से अलग नहीं किया जा सकता है जो राजनीतिक समझौते के लिए आपसी विश्वास की कमी का कारण है. उन्होंने चेताया कि यह आतंकवाद को भड़काएगा.

अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आईएसआईएल (दायश) द्वारा खतरा पर महासचिव की 12वीं रिपोर्ट का हवाला देते हुए तिरूमूर्ति ने कहा कि रिपोर्ट कहती है कि उत्तर पश्चिम सीरिया में आईएसआईएल के 11,000 लड़ाके हैं. तिरूमूर्ति ने कहा कि कट्टरपंथी विचारों से लैस करना, आईएसआईएल द्वारा कोष इकट्ठा करने के नए तरीके और अभियानों के लिए बाहरी उकसावे की रिपोर्टें चिंता का गंभीर विषय है. सभी पक्षों को आतंकवाद से लड़ने के दायित्व का पालन करना चाहिए.

पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया से 27000 बच्चों को देशों से अपने यहां लाने की अपील की

रिपोर्ट कहती है कि उत्तर-पूर्वी सीरिया में आईएसआईएल के 11,000 पुरुष लड़ाके हैं जिनमें पांच हज़ार सीरिया के, 1600 इराक के, 1700 विदेशी आतंकी हैं. करीब 2500 ऐसे लड़ाके हैं जिनकी राष्ट्रीयता की जानकारी नहीं है. सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेर पेडरसेन ने कहा कि अगर शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना है तो रचनात्मक अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की जरूरत है. मानवीय मामलों पर समन्वय के संयुक्त राष्ट्र दफ्तर (ओसीएचए) ने अनुमान जताया है कि सीरिया की करीब 80 प्रतिशत आबादी गरीबी में रह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.