वॉशिंगटन : जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार ने एक बयान में कहा कि जॉर्ज की ऑटोप्सी रिपोर्ट में पाया गया कि गर्दन और पीठ पर निरंतर दबाव के कारण एस्फिक्सिया से उनकी मृत्यु हुई है.
परीक्षक के रूप में डॉ. एलेशिया विल्सन ने कहा कि मौत का कारण एस्फिक्सिया है. डॉक्टर ने परिवार को बताया कि फ्लॉयड के मस्तिष्क में रक्त की कमी हो गई थी और गर्दन व पीठ पर दबाव के चलते उसे सांस लेने में मुश्किल हो रही थी.
हालांकि, यह ऑटोप्सी रिपोर्ट हनीपिन काउंटी की ऑटोप्सी रिपोर्ट से उलट नजर आती है, जिसमें जॉर्ज की मौत की वजह उसका नशीली दवाओं का सेवन करना और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होना बताया गया था.
इसके साथ ही दम घुटने जैसी बात के समर्थन में इस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं कहा गया.
गौर हो कि पिछले महीने अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग चार हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-अमेरिका की सड़कों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : ट्रंप
सचिव कायले मैकनेनी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन हाल ही में नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों से जुड़ी हिंसा को कम करने के लिए पूरे देश में अधिक संघीय संसाधनों को तैनात करेगा.
उन्होंने कहा, 'राज्य और स्थानीय सरकारों के संयोजन में एक केंद्रीय कमांड सेंटर होगा, जिसमें जनरल शामिल होंगे.'