चिली : चिली के वल्लेनार में 6.8 तीव्रता और 23 किमी गहरे भूकंप के झटके महसूस किए गए. (अपडेट जारी है)
गौरतलब है कि चिली रिंग ऑफ फायर जोन में आता है, जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है. दरअसल रिंग ऑफ फायर प्रशांत महासागर के चारों ओर विस्तृत ज्वालामुखीय व भूकम्पीय श्रृंखला है, जिस कारण इसे रिंग ऑफ फायर नाम दिया गया है. प्रशांत महासागर के बेसिन में पड़ने वाला यह क्षेत्र लगातार भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों की चपेट में रहता है.