ETV Bharat / international

अमेरिका : जैकब ब्लेक को गोली मारे जाने के खिलाफ प्रदर्शन - जैकब ब्लैक

अमेरिका में एक अदालत के बाहर लगभग एक हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ एकत्र हो गई और जैकब ब्लेक को गोली मारे जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी 'एक व्यक्ति एक मत' का नारा भी लगा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

protest-against-death-of-jacob-black-in-kenosha-america
अमेरिका : जैकब ब्लेक को गोली मारे जाने के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 11:55 AM IST

केनोशा : अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक अदालत के बाहर लगभग एक हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने 'एक व्यक्ति एक मत' तथा 'न्याय बिना शांति नहीं' के नारे लगाए.

पुलिस के एक अधिकारी ने एक सप्ताह पहले जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति को पीठ में गोली मार दी थी, जिससे वह दिव्यांग हो गया था.

प्रदर्शनकारी केनोशा स्थित अदालत परिसर की ओर बढ़ते हुए 'सात गोली, सात दिन' का नारा भी लगा रहे थे.

गौरतलब है कि ब्लेक को सात दिन पहले सात गोलियां मारी गई थीं.

प्रदर्शनकारियों में शामिल ब्लेक के पिता ब्लेक सीनियर ने व्यवस्था को पुलिस की बर्बरता और नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने वाला बताया तथा बदलाव का आह्वान किया.

उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके पुत्र को दर्द निवारक दवाइयां दी गई हैं लेकिन अब वह होश में है. उन्होंने कहा, 'वह बहुत दर्द में है.'

चक्रवात से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए शनिवार को टेक्सास पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह केनोशा जाएंगे तो उन्होंने कहा, संभव है.' उन्होंने हालांकि इस संबंध में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

केनोशा : अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक अदालत के बाहर लगभग एक हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने 'एक व्यक्ति एक मत' तथा 'न्याय बिना शांति नहीं' के नारे लगाए.

पुलिस के एक अधिकारी ने एक सप्ताह पहले जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति को पीठ में गोली मार दी थी, जिससे वह दिव्यांग हो गया था.

प्रदर्शनकारी केनोशा स्थित अदालत परिसर की ओर बढ़ते हुए 'सात गोली, सात दिन' का नारा भी लगा रहे थे.

गौरतलब है कि ब्लेक को सात दिन पहले सात गोलियां मारी गई थीं.

प्रदर्शनकारियों में शामिल ब्लेक के पिता ब्लेक सीनियर ने व्यवस्था को पुलिस की बर्बरता और नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने वाला बताया तथा बदलाव का आह्वान किया.

उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके पुत्र को दर्द निवारक दवाइयां दी गई हैं लेकिन अब वह होश में है. उन्होंने कहा, 'वह बहुत दर्द में है.'

चक्रवात से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए शनिवार को टेक्सास पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह केनोशा जाएंगे तो उन्होंने कहा, संभव है.' उन्होंने हालांकि इस संबंध में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.