ETV Bharat / international

20 जनवरी को बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह, होगी डिजिटल परेड - नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी यूएस कैपिटोल में चल रही हैं. उद्घाटन समारोह में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

prepration for joe biden oath
prepration for joe biden oath
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:07 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को 'यूएस कैपिटोल' में एक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ह्वाइट हाउस के 'ईस्ट फ्रंट' पर 'पास इन रिव्यू' होगा. ह्वाइट हाउस तक राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट का आयोजन होगा जबकि पूरे देश में डिजिटल परेड आयोजित किए जाएंगे.

यूएस कैपिटोल के 'वेस्ट फ्रंट' पर आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रथम महिला जिल बाइडेन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ सेना के सदस्यों के साथ 'ईस्ट फ्रंट' पर 'पास इन रिव्यू' में शामिल होंगे.

'पास इन रिव्यू' एक पुरानी सैन्य परंपरा है जो, नए कमांडर इन चीफ को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को प्रतिबिम्बित करती है. इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सैन्य बलों की तैयारी की समीक्षा करते हैं.

उद्घाटन समारोह में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. उद्घाटन समिति (पीआईसी) के सीईओ टोनी एलेन ने रविवार को कहा कि यह विविध, समावेशी और एकजुट देश के प्रति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति हैरिस की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए देशभर में अमेरिकियों के साथ काम करने का उत्साहजनक अवसर है.

पढ़ें- अमेरिकी में पाकिस्तानी महिलाओं के लिए 'मलाला यूसुफजई छात्रवृत्ति विधेयक' पारित किया

उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके बाद वाहनों का काफिला राष्ट्रपति को 'फिफ्टींथ स्ट्रीट' से ह्वाइट हाउस तक लेकर जाएगा. इस दौरान सेना की हर शाखा को काफिले में शामिल किया जाएगा.

महामारी के मद्देनजर पीआईसी अमेरिका में एक डिजिटल परेड की व्यवस्था करेगी, जिसका अमेरिकियों के लिए टीवी पर प्रसारण किया जाएगा.

वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को 'यूएस कैपिटोल' में एक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ह्वाइट हाउस के 'ईस्ट फ्रंट' पर 'पास इन रिव्यू' होगा. ह्वाइट हाउस तक राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट का आयोजन होगा जबकि पूरे देश में डिजिटल परेड आयोजित किए जाएंगे.

यूएस कैपिटोल के 'वेस्ट फ्रंट' पर आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रथम महिला जिल बाइडेन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ सेना के सदस्यों के साथ 'ईस्ट फ्रंट' पर 'पास इन रिव्यू' में शामिल होंगे.

'पास इन रिव्यू' एक पुरानी सैन्य परंपरा है जो, नए कमांडर इन चीफ को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को प्रतिबिम्बित करती है. इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सैन्य बलों की तैयारी की समीक्षा करते हैं.

उद्घाटन समारोह में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. उद्घाटन समिति (पीआईसी) के सीईओ टोनी एलेन ने रविवार को कहा कि यह विविध, समावेशी और एकजुट देश के प्रति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति हैरिस की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए देशभर में अमेरिकियों के साथ काम करने का उत्साहजनक अवसर है.

पढ़ें- अमेरिकी में पाकिस्तानी महिलाओं के लिए 'मलाला यूसुफजई छात्रवृत्ति विधेयक' पारित किया

उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके बाद वाहनों का काफिला राष्ट्रपति को 'फिफ्टींथ स्ट्रीट' से ह्वाइट हाउस तक लेकर जाएगा. इस दौरान सेना की हर शाखा को काफिले में शामिल किया जाएगा.

महामारी के मद्देनजर पीआईसी अमेरिका में एक डिजिटल परेड की व्यवस्था करेगी, जिसका अमेरिकियों के लिए टीवी पर प्रसारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.