ETV Bharat / international

जॉर्ज फ्लॉयड की तस्वीर साझा करने वाले पुलिस अधिकारी आरोपों से बरी - George Floyds photo acquitted of charges

मई 2020 में मिनियापोलिस पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर घुटना रखा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. फ्लॉयड की तस्वीर पर 'तुम्हे देखकर मेरी सांस रुक जाती है' लिखकर साझा करने वाले पुलिस अधिकारी को आरोपों से मुक्त कर दिया गया है.

जॉर्ज फ्लॉयड
जॉर्ज फ्लॉयड
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:41 PM IST

लॉस एंजिलिस : वेलेंटाइन डे की तरह 'तुम्हे देखकर मेरी सांस रुक जाती है' लिखकर जॉर्ज फ्लॉयड की एक तस्वीर साझा करने वाले लॉस एंजिलिस के एक पुलिस अधिकारी को आरोपों से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें किसी तरह की सजा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने पुष्टि की है कि अधिकारी, जिनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, को एक आंतरिक अनुशासनात्मक पैनल ने किसी भी प्रकार के प्रशासनिक आरोपों का दोषी नहीं पाया है.

पुलिस प्रमुख माइकल मूरे ने अधिकारी के मामले की जांच को बोर्ड ऑफ राइट्स नामक इस पैनल को मई में सौंपा था, जिसमें उन्होंने सिफारिश की थी कि अधिकारी को निकाल दिया जाए. अधिकारियों को बर्खास्त करने का अधिकार प्रमुख के पास नहीं होता है.

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'विभाग अनुशासनात्मक प्रक्रिया का सम्मान करता है.' अधिकारी ने कप्तान या उच्चतर रैंक के दो एलएपीडी अधिकारियों और एक असैन्य नागरिक वाले पैनल के बजाय तीन असैन्य नागरिकों के बोर्ड द्वारा उनके मामले की सुनवाई करने का विकल्प चुना. केएनबीसी ने सबसे पहले पैनल के निष्कर्षों की खबर दी.

जांच के दिए गए थे आदेश

मूरे ने फरवरी में नस्लवादी वेलेंटाइन मामले की जांच का आदेश दिया था. मूरे ने कहा था, 'हमारी जांच में आरोपों की सटीकता का पता लगाने के साथ-साथ नस्लवादी विचारों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाने की नीति है.'

गौरतलब है कि एक अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मई 2020 में तत्कालीन मिनियापोलिस पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन द्वारा उसकी गर्दन पर घुटना दबाने के बाद मौत हो गई थी. उसकी मृत्यु के बाद नस्लीय अत्याचार और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लॉस एंजिलिस सहित देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. फ्लॉयड की हत्या के आरोप में चाउविन को पिछले महीने साढ़े 22 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

लॉस एंजिलिस : वेलेंटाइन डे की तरह 'तुम्हे देखकर मेरी सांस रुक जाती है' लिखकर जॉर्ज फ्लॉयड की एक तस्वीर साझा करने वाले लॉस एंजिलिस के एक पुलिस अधिकारी को आरोपों से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें किसी तरह की सजा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने पुष्टि की है कि अधिकारी, जिनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, को एक आंतरिक अनुशासनात्मक पैनल ने किसी भी प्रकार के प्रशासनिक आरोपों का दोषी नहीं पाया है.

पुलिस प्रमुख माइकल मूरे ने अधिकारी के मामले की जांच को बोर्ड ऑफ राइट्स नामक इस पैनल को मई में सौंपा था, जिसमें उन्होंने सिफारिश की थी कि अधिकारी को निकाल दिया जाए. अधिकारियों को बर्खास्त करने का अधिकार प्रमुख के पास नहीं होता है.

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'विभाग अनुशासनात्मक प्रक्रिया का सम्मान करता है.' अधिकारी ने कप्तान या उच्चतर रैंक के दो एलएपीडी अधिकारियों और एक असैन्य नागरिक वाले पैनल के बजाय तीन असैन्य नागरिकों के बोर्ड द्वारा उनके मामले की सुनवाई करने का विकल्प चुना. केएनबीसी ने सबसे पहले पैनल के निष्कर्षों की खबर दी.

जांच के दिए गए थे आदेश

मूरे ने फरवरी में नस्लवादी वेलेंटाइन मामले की जांच का आदेश दिया था. मूरे ने कहा था, 'हमारी जांच में आरोपों की सटीकता का पता लगाने के साथ-साथ नस्लवादी विचारों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाने की नीति है.'

गौरतलब है कि एक अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मई 2020 में तत्कालीन मिनियापोलिस पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन द्वारा उसकी गर्दन पर घुटना दबाने के बाद मौत हो गई थी. उसकी मृत्यु के बाद नस्लीय अत्याचार और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लॉस एंजिलिस सहित देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. फ्लॉयड की हत्या के आरोप में चाउविन को पिछले महीने साढ़े 22 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.