वॉशिंगटन : पिछले कुछ दिनों में कोरोनो वायरस से कई रिपब्लिकन नेता और उनके कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. एहतियातन आज होने वाइस प्रेसिडेंशिंयल डिबेट के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच प्लैक्सीग्लास(plexiglass) लगाए जाएंगे.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच होने वाले वाइस प्रेसिडेंशिंयल डिबेट के दौरान प्लेक्सी ग्लास (plexiglass) लगाए जाएंगे. यह पहला डिबेट यूटा के साल्ट लेक सिटी में आयोजित किया गया है.
मॉडरेटर सुसान पेज पोलिटिको की खबर के अनुसार राष्ट्रपति पद के दावों पर आयोग ने सोमवार को पेन्सिल और हैरिस के बीच बाधा के रूप में प्लैक्सीग्लास (plexiglass) लगाने की योजनाओं को मंजूरी दे दी.
पढ़ें-अमेरिका का सख्त संदेश- चुनाव से रहे दूर रूस
योजनाओं को क्लीवलैंड क्लीनिक द्वारा समर्थित किया गया था, जो कोविड महामारी के दौरान मंचों पर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल निर्धारित करने में मदद कर रहा है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अक्टूबर को जानकारी दी थी कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है.
कोरोना के मद्देनजर डिबेट के दौरान पेंस और हैरिस 13 फीट की दूरी पह रहेंगे.