ETV Bharat / international

कुछ हफ्तों में 'परसिवरेंस' रोवर के रोमांचक कार्य सामने आएंगे : नासा इंजीनियर - Perseverance rovers

नासा के इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर विष्णु श्रीधर ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में 'परसिवरेंस' रोवर के कुछ सर्वाधिक रोमांचक कार्य होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम निकट भविष्य में मंगल से और अधिक तस्वीरें प्राप्त करने जा रहे हैं.

परसिवरेंस' रोवर
परसिवरेंस' रोवर
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 7:31 PM IST

ह्यूस्टन (अमेरिका) : नासा के 'परसिवरेंस' रोवर के भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर विष्णु श्रीधर ने कहा है कि मंगल अभियान पर सर्वाधिक रोमांचक कार्य आने वाले हफ्तों में होने वाला है.

न्यूयॉर्क के रहने वाले 27 वर्षीय श्रीधर कैलीफोर्निया स्थित अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेट्री (जेपीएल) में मार्स 2020 'परसिवरेंस' रोवर के सुपरकैम के लिए एक लीड सिस्टम इंजीनियर हैं.

श्रीधर ने एबीसी 7 चैनल से कहा, 'हम मंगल से और अधिक तस्वीरें प्राप्त करने जा रहे हैं, हम सुपरकैम उपकरण से तस्वीरें लेने जा रहे हैं, हम अपने माइक्रोफोन के जरिए ऑडियो रिकॉर्डिंग करने जा रहे हैं और निकट भविष्य में बहुत जल्द हम अपने हेलीकॉप्टर (ड्रोन) को तैनात करने जा रहे हैं.'

सुपर कैम एक सुदूर संवेदन (रिमोट सेंसिंग) उपकरण है जो मंगल की सतह पर चट्टानों के रसायनिक तत्वों का विश्लेषण करने के लिए लेजर तकनीक का इस्तेमाल करेगा. यह उस क्षेत्र का विश्लेषण करेगा, जहां तक रोवर नहीं पहुंच सकता है.

नासा का यह रोवर इस साल 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा. रोवर, सुपरकैम और इसके अन्य उपकरणों की मदद से वैज्ञानिकों को लाल ग्रह पर अतीत में जीवन की मौजूदगी का सुराग हासिल करने में मदद मिलेगी.

श्रीधर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद यह अभियान हो रहा है. उन्होंने कहा, 'नासा के अभियानों में स्पष्ट रूप से एक मूलभूत सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की जा रही है कि क्या मंगल पर कभी जीवन मौजूद था? क्या पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रह पर भी जीवन था?'

पढ़ें- नासा ने किया मंगल पर उतरते रोवर का वीडियो जारी

श्रीधर पिछले पांच साल से जेपीएल में मंगल मिशन के लिए कार्य कर रहे हैं. वह फिलहाल मार्स 2020 रोवर पर सुपरकैम के इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर हैं.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को मंगल ग्रह से पहला ऑडियो जारी किया, जो रोवर द्वारा रिकॉर्ड की गई हवा की आवाज है.

ह्यूस्टन (अमेरिका) : नासा के 'परसिवरेंस' रोवर के भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर विष्णु श्रीधर ने कहा है कि मंगल अभियान पर सर्वाधिक रोमांचक कार्य आने वाले हफ्तों में होने वाला है.

न्यूयॉर्क के रहने वाले 27 वर्षीय श्रीधर कैलीफोर्निया स्थित अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेट्री (जेपीएल) में मार्स 2020 'परसिवरेंस' रोवर के सुपरकैम के लिए एक लीड सिस्टम इंजीनियर हैं.

श्रीधर ने एबीसी 7 चैनल से कहा, 'हम मंगल से और अधिक तस्वीरें प्राप्त करने जा रहे हैं, हम सुपरकैम उपकरण से तस्वीरें लेने जा रहे हैं, हम अपने माइक्रोफोन के जरिए ऑडियो रिकॉर्डिंग करने जा रहे हैं और निकट भविष्य में बहुत जल्द हम अपने हेलीकॉप्टर (ड्रोन) को तैनात करने जा रहे हैं.'

सुपर कैम एक सुदूर संवेदन (रिमोट सेंसिंग) उपकरण है जो मंगल की सतह पर चट्टानों के रसायनिक तत्वों का विश्लेषण करने के लिए लेजर तकनीक का इस्तेमाल करेगा. यह उस क्षेत्र का विश्लेषण करेगा, जहां तक रोवर नहीं पहुंच सकता है.

नासा का यह रोवर इस साल 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा. रोवर, सुपरकैम और इसके अन्य उपकरणों की मदद से वैज्ञानिकों को लाल ग्रह पर अतीत में जीवन की मौजूदगी का सुराग हासिल करने में मदद मिलेगी.

श्रीधर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद यह अभियान हो रहा है. उन्होंने कहा, 'नासा के अभियानों में स्पष्ट रूप से एक मूलभूत सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की जा रही है कि क्या मंगल पर कभी जीवन मौजूद था? क्या पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रह पर भी जीवन था?'

पढ़ें- नासा ने किया मंगल पर उतरते रोवर का वीडियो जारी

श्रीधर पिछले पांच साल से जेपीएल में मंगल मिशन के लिए कार्य कर रहे हैं. वह फिलहाल मार्स 2020 रोवर पर सुपरकैम के इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर हैं.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को मंगल ग्रह से पहला ऑडियो जारी किया, जो रोवर द्वारा रिकॉर्ड की गई हवा की आवाज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.