ETV Bharat / international

USISPF के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पेलोसी, शूमर और भारत के चार मंत्री - All India Institute of Medical Sciences

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर समेत अमेरिकी नेता, भारत के चार वरिष्ठ मंत्री और कॉरपोरेट जगत के कई कार्यकारी इस साल आयोजित होने वाले अमेरिका भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यूएसआईएसपीएफ का चौथा वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित होगा.

USISPF वार्षिक शिखर सम्मेलन
USISPF वार्षिक शिखर सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:40 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर समेत अमेरिकी नेता, भारत के चार वरिष्ठ मंत्री और कॉरपोरेट जगत के कई कार्यकारी इस साल आयोजित होने वाले अमेरिका भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

यूएसआईएसपीएफ का चौथा वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें टाटा संस के नटराजन चंद्रशेखरन, डेलॉयट ग्लोबल के पुनीत रंजन और फेडेक्स के राजेश सुब्रमण्यम को ग्लोबल लीडरशिप पुरस्कार दिया जाएगा.

भारत और अमेरिका के बीच शक्तिशाली रणनीतिक भागीदारी को लेकर प्रतिबद्ध गैर सरकारी संगठन यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि मंत्रिमंडल के जिन सदस्यों ने बैठक को संबोधित करने की पुष्टि की है, उनमें कपड़ा मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं-India Ideas Summit : अमेरिका-भारत से कई शीर्ष नेता होंगे शामिल, पुनरुत्थान पर होगा केंद्रित

कॉरपोरेट जगत के जो लोग सभा को संबोधित करेंगे, उनमें जॉनसन कंट्रोल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉर्ज आर ओलिवर, स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह, अमेरिकाज के सीईओ और ब्रंसविक ग्रुप के यूएस सीनियर पार्टनर निक देवगन और मैकलार्टी एसोसिएट्स के अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक नेल्सन कनिंघम शामिल हैं.

इस शिखर सम्मेलन को कई भारतीय नौकरशाह भी संबोधित करेंगे. इनमें नीति आयोग के सदस्य प्रो. वी के पॉल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की अध्यक्ष रीता तेवतिया, डीबीटी (बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग) की सचिव डॉ रेणु स्वरूप और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग की सचिव एस अपर्णा शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर समेत अमेरिकी नेता, भारत के चार वरिष्ठ मंत्री और कॉरपोरेट जगत के कई कार्यकारी इस साल आयोजित होने वाले अमेरिका भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

यूएसआईएसपीएफ का चौथा वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें टाटा संस के नटराजन चंद्रशेखरन, डेलॉयट ग्लोबल के पुनीत रंजन और फेडेक्स के राजेश सुब्रमण्यम को ग्लोबल लीडरशिप पुरस्कार दिया जाएगा.

भारत और अमेरिका के बीच शक्तिशाली रणनीतिक भागीदारी को लेकर प्रतिबद्ध गैर सरकारी संगठन यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि मंत्रिमंडल के जिन सदस्यों ने बैठक को संबोधित करने की पुष्टि की है, उनमें कपड़ा मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं-India Ideas Summit : अमेरिका-भारत से कई शीर्ष नेता होंगे शामिल, पुनरुत्थान पर होगा केंद्रित

कॉरपोरेट जगत के जो लोग सभा को संबोधित करेंगे, उनमें जॉनसन कंट्रोल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉर्ज आर ओलिवर, स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह, अमेरिकाज के सीईओ और ब्रंसविक ग्रुप के यूएस सीनियर पार्टनर निक देवगन और मैकलार्टी एसोसिएट्स के अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक नेल्सन कनिंघम शामिल हैं.

इस शिखर सम्मेलन को कई भारतीय नौकरशाह भी संबोधित करेंगे. इनमें नीति आयोग के सदस्य प्रो. वी के पॉल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की अध्यक्ष रीता तेवतिया, डीबीटी (बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग) की सचिव डॉ रेणु स्वरूप और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग की सचिव एस अपर्णा शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:40 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.