ETV Bharat / international

भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंध : बेहतर है PM मोदी की सत्ता में वापसी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जीत की बधाई दी. राष्ट्रपति समेत अन्य अमेरिकी नेताओं ने पीएम को मिली शानदार जीत पर क्या कुछ कहा, जानें.......

यूएसए ने मोदी को जीत पर दी बधाई
author img

By

Published : May 24, 2019, 9:32 PM IST

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अमेरिकी नेतृत्व ने आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली शानदार जीत पर बधाई दी और कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के लिये कई बड़ी चीजें हमारे पास हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 543 सदस्यों वाली लोकसभा में 542 सीटों पर हुए चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने पीएम और उनकी पार्टी को ट्वीट कर जीत की बधाई दी.

उन्होंने गुरुवार को कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की वापसी के साथ ही अमेरिका-भारत के रणनीतिक संबंधों में भी काफी कुछ अच्छा होने वाला है. मुझे, हमारे जरूरी कामों को आगे जारी रखने का इंतजार है.'

उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका के सहयोगी एवं मित्र पीएम मोदी को भारत के संसदीय चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई.'

उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र में भारत के लोगों की प्रतिबद्धता का जबरदस्त प्रदर्शन है. हम स्वतंत्र, सुरक्षित एवं ज्यादा समृद्ध क्षेत्र के लिए भारत के साथ काम करने की दिशा में देख रहे हैं.'

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई दी. उन्होंने कहा, 'भारत के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं राजग को जीत के लिए और ऐतिहासिक संख्या में मतदान के लिए भारतीय लोगों को बधाई. भारत का चुनाव विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा है.'

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में शानदार जीत पर PM मोदी को मिली दुनिया भर से बधाइयां

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारतीय चुनाव दुनिया में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद हैं, जिसमें काफी संसाधन लगते हैं और करीब 90 करोड़ मतदाताओं को ध्यान में रखकर योजना बनाई जाती है.

उन्होंने आगे कहा, 'हम बड़ी संख्या में मतदान की प्रशंसा करते हैं. करीब 66 प्रतिशत लोगों या करीब 60 करोड़ लोगों ने मतदान किया. हम भारत सरकार को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हैं.'

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि इतने भारतीयों को अपने लोकतांत्रित अधिकार का इस्तेमाल करते देखना प्रेरणादायक है.

उन्होंने कहा, 'भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिये मैं पीएम मोदी और भारत सरकार के साथ आगे काम करने की इच्छा रखता हूं.'

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि मोदी की जीत से एक सबक यह है कि वंशवादी, स्थापित किये गए उम्मीदवार कमजोर साबित होते हैं.

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अमेरिकी नेतृत्व ने आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली शानदार जीत पर बधाई दी और कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के लिये कई बड़ी चीजें हमारे पास हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 543 सदस्यों वाली लोकसभा में 542 सीटों पर हुए चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने पीएम और उनकी पार्टी को ट्वीट कर जीत की बधाई दी.

उन्होंने गुरुवार को कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की वापसी के साथ ही अमेरिका-भारत के रणनीतिक संबंधों में भी काफी कुछ अच्छा होने वाला है. मुझे, हमारे जरूरी कामों को आगे जारी रखने का इंतजार है.'

उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका के सहयोगी एवं मित्र पीएम मोदी को भारत के संसदीय चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई.'

उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र में भारत के लोगों की प्रतिबद्धता का जबरदस्त प्रदर्शन है. हम स्वतंत्र, सुरक्षित एवं ज्यादा समृद्ध क्षेत्र के लिए भारत के साथ काम करने की दिशा में देख रहे हैं.'

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई दी. उन्होंने कहा, 'भारत के चुनाव में नरेंद्र मोदी एवं राजग को जीत के लिए और ऐतिहासिक संख्या में मतदान के लिए भारतीय लोगों को बधाई. भारत का चुनाव विश्वभर के लोगों के लिए प्रेरणा है.'

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में शानदार जीत पर PM मोदी को मिली दुनिया भर से बधाइयां

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारतीय चुनाव दुनिया में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद हैं, जिसमें काफी संसाधन लगते हैं और करीब 90 करोड़ मतदाताओं को ध्यान में रखकर योजना बनाई जाती है.

उन्होंने आगे कहा, 'हम बड़ी संख्या में मतदान की प्रशंसा करते हैं. करीब 66 प्रतिशत लोगों या करीब 60 करोड़ लोगों ने मतदान किया. हम भारत सरकार को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हैं.'

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि इतने भारतीयों को अपने लोकतांत्रित अधिकार का इस्तेमाल करते देखना प्रेरणादायक है.

उन्होंने कहा, 'भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिये मैं पीएम मोदी और भारत सरकार के साथ आगे काम करने की इच्छा रखता हूं.'

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि मोदी की जीत से एक सबक यह है कि वंशवादी, स्थापित किये गए उम्मीदवार कमजोर साबित होते हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN14
US-MODI-LD REAX
US leadership congratulates PM Modi on his re-election; says great things in store for ties
By Lalit K Jha
(Eds: Updating with more inputs)
         Washington, May 24 (PTI) Hailing Prime Minister Narendra Modi's "big" election triumph, the top American leadership, including President Donald Trump, have said that "great things" are in store for the Indo-US strategic ties under his second innings.
         Prime Minister Modi on Thursday led his Bharatiya Janata Party to a landmark victory for a second five-year term in office, winning 302 seats in the 543-member Lok Sabha.
         "Congratulations to Prime Minister @NarendraModi and his BJP party on their BIG election victory!," Trump tweeted.
"Great things are in store for the US-India partnership with the return of PM Modi at the helm. I look forward to continuing our important work together!" he said Thursday.
The United States and India have made enormous strides together. Some of the important steps taken include the expansion of bilateral defence cooperation and combined military exercises, the historic civil nuclear deal, the nearly six-fold increase in US-India trade, the Defence Technology and Trade Initiative and the designation of India as a Major Defence Partner.
         "Congrats to an American ally and friend Prime Minister Narendra Modi on his party's win in India's parliamentary election," Vice President Mike Pence tweeted.
         "This was a strong display of the Indian people's commitment to democracy! We look forward to continuing to work with India for a freer, safer, and more prosperous region," he said.
         Secretary of State Mike Pompeo too took to Twitter to congratulate the prime minister.
         "Congratulations to @narendramodi and the NDA for their victory in India's election, and to the Indian people for casting their votes in such historic numbers. As the world's largest exercise in democracy, #India's election is an inspiration around the world," he said.
         During an off-camera gaggle with reporters, State Department spokesperson Morgan Ortagus said India's elections are the world's largest exercise in democracy, a marvel of logistics and planning with 900 million people an eighth of the world's population eligible to vote.
         "We applaud the high turnout, estimated at around 66 per cent or roughly 600 million people, and the government of India for their excellent execution of this incredible event," Ortagus said.
         India, she said, is a crucial partner for the US in many areas, especially counterterrorism. "We are certainly underscoring today a historic democratic movement of at least 600 million people voting. I think it is pretty amazing," Ortagus added.
         Indian American Congressman Raja Krishnamoorthi said it was truly an inspiration to see so many Indians exercise their democratic rights. "I look forward to working with PM Modi and the Indian government to strengthen the US-India partnership," he said.
         One lesson from Modi's win is that dynastic, establishment candidates are weak, another Indian-American Congressman Ro Khanna said.
         "Democrats need to make sure that our candidate against Trump can connect with people's frustration and offer a positive vision for change," Khanna said.
         Several top American lawmakers too congratulated Modi and vowed to strengthen the relationship between the two countries.
         "I look forward to strengthening the important US-India partnership," House Majority Leader Steny Hoyer tweeted.
         "I look forward to working together to strengthen and expand the strong relationship between our two nations," Congressman George Holding, Co-Chair of the House India Caucus, said.
         Senator Kevin Thomas congratulated Modi and said, "India and the US share a great relationship and looking forward to continuing cooperation going forward."
         "Congratulations @narendramodi on your historic victory. Looking forward to seeing you soon," Senator John Cornyn tweeted. Congressman Pete Olson said he looks forward to continuing to work with him on issues critical to Houston, the US and India.
         "The world's largest democracy and one of our strongest partners in the Indo-Pacific has chosen their leadership in free and fair elections," Congressman Ted Yoho said as he congratulated the BJP and Modi on the historic re-election.
         Houston Mayor Sylvester Turner, in a congratulatory message, invited Modi to his city in Texas. "I would like to assure you of my commitment to continue strengthening relations between Houston and India, creating more business and trade opportunities, and improving the quality of life for all that call Houston home," Turner said.
         Texas Governor Greg Abbott, in a handwritten message to Indian Ambassador to the US Harsh Vardhan Shringla, said that he viewed Modi's election as very important to the future of India.
         "Texas looks forward to continuing working with you as we advance the economics of India and Texas," Abbott said. PTI LKJ IJT
AKJ
05241404
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.