ETV Bharat / international

कैपिटोल पर हमला, प्रतिनिधि सभा की स्पीकर पेलोसी का कार्यालय भी क्षतिग्रस्त - प्रतिनिधि सभा की स्पीकर पेलोसी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक दंगाइयों ने बुधवार को अमेरिकी संसद पर हमला कर दिया. इस दौरान दंगाइयों ने निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की.

us house speaker pelosi
us house speaker pelosi
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:53 PM IST

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक दंगाइयों द्वारा बुधवार को कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद) पर किए गए हमले में कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई.

पेलोसी के सहायक ने बताया कि भीड़ ने 80 वर्षीय शीर्ष डेमोक्रेट नेता के अति सुरक्षित इमारत स्थित कार्यालय में लगे बड़े आइने को तोड़ दिया और दरवाजे पर लगी नाम की पट्टी उखाड़ दी.

एक तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि ट्रंप की घोर आलोचक रहीं पेलोसी के कार्यालय में रखी मेज पर एक ट्रंप समर्थक पैर रखकर बैठा हुआ है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक दंगाइयों ने मेज पलट दी और कार्यालय की दीवारों पर लगी तस्वीरों को फाड़ दिया.

उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया से सदन के लिए चुनी गई पेलोसी को तीन जनवरी को फिर से स्पीकर चुना गया और वर्ष 2003 से वह निम्न सदन में अपनी पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं. वह निम्न सदन के स्पीकर पद पर चुनी गई एकमात्र महिला हैं.

बुधवार रात को सदन स्थित चैंबर में लौटी पेलोसी ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि दंगाई अपने मिशन में असफल रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिया कि उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

उन्होंने कहा , 'जिन्होंने भी हमें हमारी जिम्मेदारियों से अलग करने का प्रयास किया है, आप असफल रहे हैं. जिन्होंने भी हमारे मंदिर... अमेरिकी लोकतंत्र को अपवित्र करने का प्रयास किया गया है...उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.'

पेलोसी ने इसके बाद अमेरिकियों को भरोसा दिया कि सदन आज रात से ही जो बाइडन के निर्वाचन को सत्यापित करने के साथ जनता के काम को जारी रखेगा.

उन्होंने बताया, 'इस शर्मनाक कृत्य के बावजूद, हम काम जारी रखेंगे. हम उस इतिहास का हिस्सा होंगे जो दुनिया को दिखाएगा कि अमेरिका किस चीज का बना है.'

सीएनएन ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा, 'कांग्रेस सदस्य कैपिटोल लौट आए हैं. हम हमेशा से जानते हैं कि यह जिम्मेदारी हमे इस रात तक लाएगी, जब तक यह पूरी नहीं होती, हम रहेंगे.'

पढ़ें-अमेरिका हिंसा के बाद 15 दिनों की इमरजेंसी, कांग्रेस में बाइडेन की जीत

इससे पहले पेलोसी ने सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चार्ल्स शूमर के साथ मिलकर ट्रंप से मांग की कि वह अपने समर्थकों को कैपिटोल बिल्डिंग से लौटने को कहें.

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक दंगाइयों द्वारा बुधवार को कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद) पर किए गए हमले में कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई.

पेलोसी के सहायक ने बताया कि भीड़ ने 80 वर्षीय शीर्ष डेमोक्रेट नेता के अति सुरक्षित इमारत स्थित कार्यालय में लगे बड़े आइने को तोड़ दिया और दरवाजे पर लगी नाम की पट्टी उखाड़ दी.

एक तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि ट्रंप की घोर आलोचक रहीं पेलोसी के कार्यालय में रखी मेज पर एक ट्रंप समर्थक पैर रखकर बैठा हुआ है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक दंगाइयों ने मेज पलट दी और कार्यालय की दीवारों पर लगी तस्वीरों को फाड़ दिया.

उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया से सदन के लिए चुनी गई पेलोसी को तीन जनवरी को फिर से स्पीकर चुना गया और वर्ष 2003 से वह निम्न सदन में अपनी पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं. वह निम्न सदन के स्पीकर पद पर चुनी गई एकमात्र महिला हैं.

बुधवार रात को सदन स्थित चैंबर में लौटी पेलोसी ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि दंगाई अपने मिशन में असफल रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिया कि उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

उन्होंने कहा , 'जिन्होंने भी हमें हमारी जिम्मेदारियों से अलग करने का प्रयास किया है, आप असफल रहे हैं. जिन्होंने भी हमारे मंदिर... अमेरिकी लोकतंत्र को अपवित्र करने का प्रयास किया गया है...उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.'

पेलोसी ने इसके बाद अमेरिकियों को भरोसा दिया कि सदन आज रात से ही जो बाइडन के निर्वाचन को सत्यापित करने के साथ जनता के काम को जारी रखेगा.

उन्होंने बताया, 'इस शर्मनाक कृत्य के बावजूद, हम काम जारी रखेंगे. हम उस इतिहास का हिस्सा होंगे जो दुनिया को दिखाएगा कि अमेरिका किस चीज का बना है.'

सीएनएन ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा, 'कांग्रेस सदस्य कैपिटोल लौट आए हैं. हम हमेशा से जानते हैं कि यह जिम्मेदारी हमे इस रात तक लाएगी, जब तक यह पूरी नहीं होती, हम रहेंगे.'

पढ़ें-अमेरिका हिंसा के बाद 15 दिनों की इमरजेंसी, कांग्रेस में बाइडेन की जीत

इससे पहले पेलोसी ने सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चार्ल्स शूमर के साथ मिलकर ट्रंप से मांग की कि वह अपने समर्थकों को कैपिटोल बिल्डिंग से लौटने को कहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.