ETV Bharat / international

देखें सूर्य की अब तक सबसे स्पष्ट और विस्तृत छवियां व वीडियो - सूर्य के सतह की अनदेखी तस्वीरें

अमेरिका के हवाई में NSF (नेशनल साइंस फाउंडेशन) ने सूर्य की सबसे सबसे स्पष्ट और विस्तृत छवियां और वीडियो जारी किया है. इसे नवीन डैनियल के. इनौय सोलर टेलीस्कोप के माध्यम से देखा गया है.

ETV BHARAT
सूर्य के सतह की तस्वीर
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:24 PM IST

हवाई : अमेरिका के हवाई में खगोलविदों ने बुधवार को सूर्य के सतह की ली गई अब तक की सबसे स्पष्ट और विस्तृत छवियां जारी की हैं. इसे नवीन डैनियल के. इनौय सोलर टेलीस्कोप के माध्यम से देखा गया. बर्तन में उबलते हुए पॉपकॉर्न की तरह दिखने वाला सूर्य, एक चमकदार पीले गोले जैसा दिख रहा था.

नए जारी किए गए चित्रों में सूरज पर प्लाज्मा की परत देखी जा सकती है, जो उबलती हुई प्रतीत हो रही है.

नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक फ्रांस कोर्डोवा ने कहा कि जब से NSF (नेशनल साइंस फाउंडेशन) ने ग्राउंड-बेस्ड टेलीस्कोप पर काम शुरू किया है, तबसे हम बेसब्री से पहली तस्वीरों का इंतजार है.

उन्होंने कहा कि हम अब सूर्य को लेकर आज तक की हमारी सबसे अधिक विस्तृत छवियों और वीडियो को साझा कर सकते हैं.

कोर्डोवा ने कहा कि एनएसएफ के इनौय सोलर टेलीस्कोप सूर्य के कोरोना के भीतर चुंबकीय क्षेत्रों का नक्शा बनाने में सक्षम होंगे, जहां पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित कर सकने वाले सौर विस्फोट होते हैं.

कोर्डोवा ने बताया कि यह टेलीस्कोप अंतरिक्ष मौसम के बारे में हमारी समझ को बेहतर बनाएगा और अंततः पूर्वानुमानकर्ताओं को सौर तूफानों की बेहतर भविष्यवाणी करने में मदद करेगा.

इस टेलीस्कोप में 13 फीट का लेंस लगाया गया है, जिससे यह सबसे बड़ी सौर दूरबीन बन गई है.

यह मूल रूप से उन्नत प्रौद्योगिकी सौर टेलीस्कोप के रूप में जाना जाता था और दिसंबर 2013 में दिवंगत सीनेटर डैनियल इनूये के सम्मान में इसका नाम बदल दिया गया था.

अगले छह महीनों में इनौय टेलीस्कोप के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की टीम इस सौर टेलीस्कोप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उपयोग के लिए तैयार करेगी. इस दौरान इसकी बनाने की प्रक्रिया और परिक्षण जारी रहेंगे.

एनएसएफ में सुविधा के निर्माण और संचालन की देखरेख के प्रभाग में कार्यक्रम निदेशक डेविड बोबोल्ट्ज ने कहा कि यह टेलीस्कोप शुरू के पांच साल में गैलीलियो के समय से अब तक सूर्य के बारे इकठ्ठा की गई जानकारी से ज्यादा जानकारी इकठ्ठा कर लेगा.

हवाई : अमेरिका के हवाई में खगोलविदों ने बुधवार को सूर्य के सतह की ली गई अब तक की सबसे स्पष्ट और विस्तृत छवियां जारी की हैं. इसे नवीन डैनियल के. इनौय सोलर टेलीस्कोप के माध्यम से देखा गया. बर्तन में उबलते हुए पॉपकॉर्न की तरह दिखने वाला सूर्य, एक चमकदार पीले गोले जैसा दिख रहा था.

नए जारी किए गए चित्रों में सूरज पर प्लाज्मा की परत देखी जा सकती है, जो उबलती हुई प्रतीत हो रही है.

नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक फ्रांस कोर्डोवा ने कहा कि जब से NSF (नेशनल साइंस फाउंडेशन) ने ग्राउंड-बेस्ड टेलीस्कोप पर काम शुरू किया है, तबसे हम बेसब्री से पहली तस्वीरों का इंतजार है.

उन्होंने कहा कि हम अब सूर्य को लेकर आज तक की हमारी सबसे अधिक विस्तृत छवियों और वीडियो को साझा कर सकते हैं.

कोर्डोवा ने कहा कि एनएसएफ के इनौय सोलर टेलीस्कोप सूर्य के कोरोना के भीतर चुंबकीय क्षेत्रों का नक्शा बनाने में सक्षम होंगे, जहां पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित कर सकने वाले सौर विस्फोट होते हैं.

कोर्डोवा ने बताया कि यह टेलीस्कोप अंतरिक्ष मौसम के बारे में हमारी समझ को बेहतर बनाएगा और अंततः पूर्वानुमानकर्ताओं को सौर तूफानों की बेहतर भविष्यवाणी करने में मदद करेगा.

इस टेलीस्कोप में 13 फीट का लेंस लगाया गया है, जिससे यह सबसे बड़ी सौर दूरबीन बन गई है.

यह मूल रूप से उन्नत प्रौद्योगिकी सौर टेलीस्कोप के रूप में जाना जाता था और दिसंबर 2013 में दिवंगत सीनेटर डैनियल इनूये के सम्मान में इसका नाम बदल दिया गया था.

अगले छह महीनों में इनौय टेलीस्कोप के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की टीम इस सौर टेलीस्कोप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उपयोग के लिए तैयार करेगी. इस दौरान इसकी बनाने की प्रक्रिया और परिक्षण जारी रहेंगे.

एनएसएफ में सुविधा के निर्माण और संचालन की देखरेख के प्रभाग में कार्यक्रम निदेशक डेविड बोबोल्ट्ज ने कहा कि यह टेलीस्कोप शुरू के पांच साल में गैलीलियो के समय से अब तक सूर्य के बारे इकठ्ठा की गई जानकारी से ज्यादा जानकारी इकठ्ठा कर लेगा.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/world/asia/never-before-seen-images-of-suns-turbulent-surface-released20200130071306/


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.