पोर्ट-ऑ-प्रिंस : अमेरिका स्थित एक मिशनरी समूह के 17 सदस्यों का अपहरण करने के आरोपी, हैती के एक कुख्यात गिरोह के सरगना विल्सन जोसेफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि मैं कसम खाता हूं कि अगर मेरी मांग नहीं मानी गई तो मैं इन अमेरिकियों के सिर में गोली मार दूंगा.
अधिकारियों ने इस हफ्ते बताया था कि 400 मावोजो गिरोह अपहृत हुए प्रत्येक मिशनरी के लिए 10 लाख डॉलर की फिरौती मांग रहा है. यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मिशनरी समूह में शामिल पांच बच्चों के लिए भी उसने फिरौती मांगी है. गौरतलब है कि हैती के एक चालक के साथ ही अमेरिका के 16 और कनाडा के एक नागरिक का शनिवार को उस समय अपहरण किया गया था जब वह एक अनाथालय गए थे.
यह भी पढ़ें-अमेरिका ने चीन में बने खिलौने किए जब्त, चढ़ी थी खतरनाक रसायनों की परत
जोसेफ ने हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी और हैती के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख को भी धमकी दी. बाद में हेनरी के कार्यालय ने बताया कि लियोन चार्ल्स ने हैती के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है.
(पीटीआई-भाषा)