वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजराइल की सुरक्षा को लेकर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं है. इजराइल को लेकर नीति में बदलाव के सवाल पर बाइडेन ने कहा कि इजराइल की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं आया है.
उन्होंने कहा, नीति में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया. लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि बदलाव कहां है. हमें अब भी दो-राष्ट्र समाधान की आवश्यकता है. इसका एकमात्र उत्तर है.
बता दें कि बाइडेन ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को रोकने के लिए इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बनाया था. ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिका ने पहली बार इजराइल पर इतना सख्त दबाव बनाया. जिसके बाद ही इजराइल ने संघर्ष विराम की घोषणा की.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि फिलिस्तीनियों और इजराइलियों को सुरक्षित तरीके से जीवन जीने का समान रूप से अधिकार है और स्वतंत्रता, समृद्धि एवं लोकतंत्र के समान प्रावधानों को प्राप्त करने का भी हक है.
बाइडेन ने कहा कि मेरा प्रशासन उस दिशा में हमारी शांत एवं अनवरत कूटनीति को जारी रखेगा. मेरा मानना है कि हमारे पास प्रगति करने के वास्तविक अवसर हैं और मैं इसपर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.