ETV Bharat / international

अमेरिकाः कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं - मास्क पहनने की जरूरत नहीं अमेरिका

महामारी से निपटने के लिए तमाम देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम हो रहे हैं. इसी बीच अमेरिका की रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के तहत उन लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है जिन्होंने कोरोना की दोनों खुराक ले ली है.

America
अमेरिका में कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:01 PM IST

वाशिंगटनः अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से पहले वाली जिंदगी की ओर लौटने का बड़ा संकेत देते हुए अमेरिका की रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) ने कहा है कि जिन लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. सीडीसी ने कहा कि घरों से बाहर जाने और अंदर रहने दोनों के लिए यह सिफारिश की जाती है.

सीडीसी द्वारा बृहस्पतिवार को यह घोषणा करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पत्रकारों के सामने बिना मास्क पहने पहुंचे.

बाइडन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बड़ी कामयाबी है, यह बहुत बड़ा दिन है. अधिक से अधिक अमेरिकियों को जल्द से जल्द टीके लगाने में हमारी असाधारण सफलता से यह संभव हुआ है. सीडीसी के नए दिशा निर्देशों का जिक्र करते हुए बाइडन ने कहा कि टीके की पूरी खुराक ले चुके लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बहुत ही कम है.

साथ ही उन्होंने मास्क किसे लगाना जरूरी है इस बात को साफ करते हुए कहा कि अगर आपने टीका नहीं लगवाया या आपको दो टीके लगने है और आपके केवल पहला टीका लगाया है लेकिन दूसरा नहीं या दूसरा टीका लगवाने के बाद दो हफ्ते पूरे होने का इंतजार नहीं किया तो आपको अब भी मास्क पहनने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि 114 दिनों में 25 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.

बाइडन ने कहा यह भी कहा कि हम नतीजे देख रहे हैं, 50 राज्यों में से 49 में मामले कम हो गए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि एक साल पहले अप्रैल 2020 के बाद से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या सबसे कम हैं. मौत के मामलों में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है और ये भी अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम स्तर पर हैं. उन्होंने बताया कि चार महीनों से भी कम समय में हमने अमेरिका के करीब 60 प्रतिशत वयस्कों को कम से कम पहला टीका लगा दिया है. उन्होंने भारत की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि यह वायरस दूसरे देशों में बढ़ रहा है.

सीडीसी ने अपने नए दिशा निर्देशों में कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोग बिना मास्क पहने या सामाजिक दूरी बनाए बिना अपनी गतिविधियां बहाल कर सकते हैं. उसने कहा कि अमेरिका के भीतर ही यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा से पहले या उसके बाद जांच कराने या आइसोलेटेड होने की आवश्यकता नहीं है. सीडीसी ने कहा कि टीके कोविड-19 बीमारी को रोकने में प्रभावी हैं.

पढ़ेंः कर्नाटकः : कांग्रेस ने सरकार से कहा लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय पैकेज की हो घोषणा

बता दें, अमेरिका ने हाल ही में फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 रोधी टीकों को मंजूरी दी है. यह दिशा निर्देश इन्हीं टीकों पर लागू होते हैं. सीडीसी ने कहा कि साथ ही ये दिशा निर्देश विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दिए टीकों पर भी लागू हो सकते हैं. इनमें एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफॉर्ड का टीका शामिल है.

वाशिंगटनः अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से पहले वाली जिंदगी की ओर लौटने का बड़ा संकेत देते हुए अमेरिका की रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) ने कहा है कि जिन लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. सीडीसी ने कहा कि घरों से बाहर जाने और अंदर रहने दोनों के लिए यह सिफारिश की जाती है.

सीडीसी द्वारा बृहस्पतिवार को यह घोषणा करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पत्रकारों के सामने बिना मास्क पहने पहुंचे.

बाइडन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बड़ी कामयाबी है, यह बहुत बड़ा दिन है. अधिक से अधिक अमेरिकियों को जल्द से जल्द टीके लगाने में हमारी असाधारण सफलता से यह संभव हुआ है. सीडीसी के नए दिशा निर्देशों का जिक्र करते हुए बाइडन ने कहा कि टीके की पूरी खुराक ले चुके लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बहुत ही कम है.

साथ ही उन्होंने मास्क किसे लगाना जरूरी है इस बात को साफ करते हुए कहा कि अगर आपने टीका नहीं लगवाया या आपको दो टीके लगने है और आपके केवल पहला टीका लगाया है लेकिन दूसरा नहीं या दूसरा टीका लगवाने के बाद दो हफ्ते पूरे होने का इंतजार नहीं किया तो आपको अब भी मास्क पहनने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि 114 दिनों में 25 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.

बाइडन ने कहा यह भी कहा कि हम नतीजे देख रहे हैं, 50 राज्यों में से 49 में मामले कम हो गए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि एक साल पहले अप्रैल 2020 के बाद से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या सबसे कम हैं. मौत के मामलों में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है और ये भी अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम स्तर पर हैं. उन्होंने बताया कि चार महीनों से भी कम समय में हमने अमेरिका के करीब 60 प्रतिशत वयस्कों को कम से कम पहला टीका लगा दिया है. उन्होंने भारत की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि यह वायरस दूसरे देशों में बढ़ रहा है.

सीडीसी ने अपने नए दिशा निर्देशों में कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोग बिना मास्क पहने या सामाजिक दूरी बनाए बिना अपनी गतिविधियां बहाल कर सकते हैं. उसने कहा कि अमेरिका के भीतर ही यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा से पहले या उसके बाद जांच कराने या आइसोलेटेड होने की आवश्यकता नहीं है. सीडीसी ने कहा कि टीके कोविड-19 बीमारी को रोकने में प्रभावी हैं.

पढ़ेंः कर्नाटकः : कांग्रेस ने सरकार से कहा लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय पैकेज की हो घोषणा

बता दें, अमेरिका ने हाल ही में फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 रोधी टीकों को मंजूरी दी है. यह दिशा निर्देश इन्हीं टीकों पर लागू होते हैं. सीडीसी ने कहा कि साथ ही ये दिशा निर्देश विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दिए टीकों पर भी लागू हो सकते हैं. इनमें एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफॉर्ड का टीका शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.