हवाना : क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल ने घोषणा की है कि एक जनवरी से क्यूबा अपनी मुद्रा नीति में एकरूपता लाएगी. देश में पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय से दो मुद्राएं चलन में हैं.
डियाज कनेल ने एक राष्ट्रीय रेडियो और टेलिविजन प्रसारण में कहा कि देश फिर से सिर्फ अपने पेसो का इस्तेमाल करेगा. आधिकारिक तौर पर एक अमेरिकी डॉलर के बदले इसकी मुद्रा विनिमय दर 24 है.
देश में दोहरी मुद्रा से कन्वर्टिबल पेसो को हटाया जाएगा, इसका मूल्य एक अमेरिकी डॉलर के बराबर है.
सरकारी अधिकारी वर्षों से यह कहते आए हैं कि दो मुद्रा रहने और दोनों की विनिमय दर अलग-अलग होने से समस्याएं आती हैं, लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया था.
पढ़ें - मेक्सिको : बच्चों की पिटाई पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी
इसके पीछे ये चिंताएं भी थीं कि ऐसा करने पर नकारात्मक प्रभाव होगा और मंहगाई बढ़ेगी. क्यूबा के ज्यादातर लोग नियमित पेसो में लेन देन करते हैं. कन्वर्टिबल पेसो को सोवियत संघ के पतन के बाद के 1990 दशक में आर्थिक संकट के दौर में लाया गया था.