ETV Bharat / international

नववर्ष की पूर्व संध्या पर न्यूयार्क में नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन - गायिका ग्लोरिया गैनोर का 2020 के लिए चुना गया गाना ' आई विल सर्वाइव

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसबार न्यूयार्क में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा. अमेरिका में कोरोना का सबसे बुरा असर देखा गया और लाखों लाेग इसका शिकार हुए. अब लंदन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से पूरी दुनिया सकते में है. इसे ध्यान में रखते हुए आयोजन को सीमित रखा जाएगा.

new year celebration in newyork
new year celebration in newyork
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:21 PM IST

न्यूयॉर्क : यदि किसी साल के जल्द से जल्द बीतने की उम्मीद करने की बात आए, तो शायद यह 2020 ही होगा. इसकी समाप्ति ही जश्न का एक बड़ा कारण हो सकती है. हालांकि, कोरोना वायरस का संकट अभी तक बरकरार रहने के कारण विश्वभर में नव वर्ष के स्वागत में आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों की चमक-दमक इस बार फीकी रहेगी.

हालांकि, कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट अभी टला नहीं है तथा पूरे विश्व में नए साल के स्वागत के लिए मनाया जाने वाले जश्न पर इसका साया मंडराने के कारण यह फीका ही रहेगा. विभिन्न देशों में प्रशासन ने भीड़ के एकत्र होने और किसी भी बड़े आयोजन पर रोक लगी है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लेकर सिडनी हार्बर के आयोजन टीवी स्क्रीन और ऑनलाइन कार्यक्रम तक सिमटकर रह गए हैं. लॉस वेगास और पेरिस के आर्क डी ट्रियोम्फ पर नए साल के मौके पर होने वाले आतिशबाजी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. यहां तक की कई स्थानों पर निजी पार्टियों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है.

2020 की विदाई से खुश हैं लोग

फ्लोरिडा से आए 36 वर्षीय इंजीनियर सोलटेरो ने कहा कि मैं सिर्फ इस बात का जश्न मनाने जा रहा हूं कि मैं जीवित हूं. हालांकि, इस साल को लेकर मैं बहुत अधिक प्रसन्न नहीं हूं. महामारी के काल में अपनी पर्यटक गाइड की नौकरी गंवा चुकी सिमोना फीडिगा इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वास्त नहीं हैं कि आने वाला नया साल भी अधिक बेहतर होगा. वहीं, सेल्समैन की नौकरी करने वाले उनके पति एलेसांड्रॉ नुनजियाटा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आने वाला साल 2020 से बुरा होगा.

आई विल सर्वाइव का सीधा प्रसारण

नए साल के ठीक पहले भी टाइम्स स्क्वायर पर वो रौनक और चहल-पहल नहीं है, जैसी हर साल दिखाई देती थी. नए साल के अवसर पर रात को होने वाले संगीत आयोजन के दौरान गायिका ग्लोरिया गैनोर का 2020 के लिए चुना गया गाना 'आई विल सर्वाइव (मैं जीवित रहूंगा)' का प्रसारण भी टीवी दर्शकों के लिए किया जाएगा. इस बार नववर्ष की पूर्व संध्या पूरे विश्व में फीकी दिखाई देगी, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण करीब 18 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

जर्मनी में पटाखों कि बिक्री पर रोक

जर्मनी ने इस बार पटाखों की बिक्री पर ही रोक लगा दी है. वैसे हर साल नव वर्ष के स्वागत के मौके पर लोग गलियों में जमकर आतिशबाजी करते थे. लंदन में सख्त लॉकडाउन के बीच टेम्स नदी पर होने वाला आयोजन भी नहीं होगा. इसी तरह, नीदरलैंड और रोम में भी नए साल का खासा उत्साह नहीं है और किसी बड़े आयोजन का कोई कार्यक्रम नहीं है.

न्यूयॉर्क : यदि किसी साल के जल्द से जल्द बीतने की उम्मीद करने की बात आए, तो शायद यह 2020 ही होगा. इसकी समाप्ति ही जश्न का एक बड़ा कारण हो सकती है. हालांकि, कोरोना वायरस का संकट अभी तक बरकरार रहने के कारण विश्वभर में नव वर्ष के स्वागत में आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों की चमक-दमक इस बार फीकी रहेगी.

हालांकि, कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट अभी टला नहीं है तथा पूरे विश्व में नए साल के स्वागत के लिए मनाया जाने वाले जश्न पर इसका साया मंडराने के कारण यह फीका ही रहेगा. विभिन्न देशों में प्रशासन ने भीड़ के एकत्र होने और किसी भी बड़े आयोजन पर रोक लगी है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लेकर सिडनी हार्बर के आयोजन टीवी स्क्रीन और ऑनलाइन कार्यक्रम तक सिमटकर रह गए हैं. लॉस वेगास और पेरिस के आर्क डी ट्रियोम्फ पर नए साल के मौके पर होने वाले आतिशबाजी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. यहां तक की कई स्थानों पर निजी पार्टियों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है.

2020 की विदाई से खुश हैं लोग

फ्लोरिडा से आए 36 वर्षीय इंजीनियर सोलटेरो ने कहा कि मैं सिर्फ इस बात का जश्न मनाने जा रहा हूं कि मैं जीवित हूं. हालांकि, इस साल को लेकर मैं बहुत अधिक प्रसन्न नहीं हूं. महामारी के काल में अपनी पर्यटक गाइड की नौकरी गंवा चुकी सिमोना फीडिगा इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वास्त नहीं हैं कि आने वाला नया साल भी अधिक बेहतर होगा. वहीं, सेल्समैन की नौकरी करने वाले उनके पति एलेसांड्रॉ नुनजियाटा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आने वाला साल 2020 से बुरा होगा.

आई विल सर्वाइव का सीधा प्रसारण

नए साल के ठीक पहले भी टाइम्स स्क्वायर पर वो रौनक और चहल-पहल नहीं है, जैसी हर साल दिखाई देती थी. नए साल के अवसर पर रात को होने वाले संगीत आयोजन के दौरान गायिका ग्लोरिया गैनोर का 2020 के लिए चुना गया गाना 'आई विल सर्वाइव (मैं जीवित रहूंगा)' का प्रसारण भी टीवी दर्शकों के लिए किया जाएगा. इस बार नववर्ष की पूर्व संध्या पूरे विश्व में फीकी दिखाई देगी, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण करीब 18 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

जर्मनी में पटाखों कि बिक्री पर रोक

जर्मनी ने इस बार पटाखों की बिक्री पर ही रोक लगा दी है. वैसे हर साल नव वर्ष के स्वागत के मौके पर लोग गलियों में जमकर आतिशबाजी करते थे. लंदन में सख्त लॉकडाउन के बीच टेम्स नदी पर होने वाला आयोजन भी नहीं होगा. इसी तरह, नीदरलैंड और रोम में भी नए साल का खासा उत्साह नहीं है और किसी बड़े आयोजन का कोई कार्यक्रम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.