टोरंटो : एक भारतीय-कनाडाई सामाजिक कल्याण संगठन (Indo-Canadian Social Welfare Organization) ने कनाडा में मारे गए भारतीय सैनिकों के बच्चों (children of indian soldiers) को उनकी उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. एनजीओ द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. टोरंटो स्थित कनाडा-इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) ने पिछले हफ्ते एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसने संगठन को इस उद्देश्य के लिए दानदाताओं से 100,000 अमरीकी डालर जुटाने में मदद की है.
सीआईएफ चैरिटेबल फाउंडेशन (CIF Charitable Foundation) के तत्वावधान में आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट फंड जुटाने वाले सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक रहा है. इसका लक्ष्य विशेष रूप से जरूरतमंद सैन्य परिवारों की मदद करना है.
संगठन ने पिछले हफ्ते जारी बयान में कहा कि इसके अलावा, आयोजकों ने इस साल शहीद नायकों के उन बच्चों के लिए अधिक अवसर पैदा करने के वास्ते फंड के विस्तार की घोषणा की, जो कनाडा में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं.
पढ़ें : कनाडा : पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ भारतीयों ने मनाया 'ब्लैक डे'
सीआईएफ के अध्यक्ष सतीश ठक्कर ने पहल के बारे में बताया कि कनाडा-इंडिया फाउंडेशन ने भारत और कनाडा में शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए धन जुटाने के वास्ते छह साल पहले अपना वार्षिक चैरिटी टूर्नामेंट शुरू किया था.
इस कार्यक्रम में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
(पीटीआई-भाषा)