वॉशिंगटन : चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैलकर महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से अमेरिका में छह लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि अमेरिका में कोरोनो वायरस के 43 मामले सामने आए हैं.
पेंस ने कहा, 'वर्तमान समय में, हमारे यहां कोरोनो वायरस के 43 मामले सामने आए हैं. 43 में से 29 या तो कैलिफोर्निया या वाशिंगटन राज्य से हैं.
अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि ट्रंप ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी.
गर्मी का मौसम आने तक उपलब्ध हो सकेगा कोरोना वायरस का उपचार
अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी.
पढे़ं : कोरोना वायरस : दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित, 3000 लोगों की मौत
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हालांकि इसका टीका इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक शायद उपलब्ध नहीं हो सकेगा लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए इन गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध हो सकेगी.'
गिलिएड कंपनी की दवाई रेमडेसिविर का इस्तेमाल अमेरिका में कोरोना वायरस के एक मरीज के उपचार के लिए किया जा चुका है, हालांकि यह अभी परीक्षण के तौर पर किया गया है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. ये सभी मौत वाशिंगटन राज्य में हुई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है.
अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में छह में से पांच लोगों की मौत वाशिंगटन राज्य के सबसे घनी आबादी वाले किंग काउंटी और सात लाख से अधिक की आबादी वाले सिएटल शहर में हुई हैं. छठे रोगी की मौत स्नोहोमिश काउंटी में हुई.
किंग काउंटी में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, 'रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है.'पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बीमारी का इलाज गर्मियों तक उपलब्ध हो सकता है.