चिली: विश्व रैली चैम्पियनशिप लीडर थिएरी न्युविल की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसका वीडियो देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. आपको लगेगा इतना भयंकर एक्सिडेंट और फिर क्या हुआ होगा उस शख्स का, जो इसके अंदर बैठा है.
हालांकि, थिएरी की किस्मत अच्छी थी, वह बाल-बाल बच गए. शनिवार को रैली चिली के आठवें चरण के दौरान उन्हें दुर्घटना का सामना करना पड़ा. घटना में न्युविल को बाएं पैर में मामूली चोट लगी.
घटना के बाद न्युविल ने कहा कि निकोल्स और मैं,अच्छे हैं. जाहिर है कि कार में आज सुबह हमें बहुत बड़ा झटका लगा, लेकिन हम बच गए और हम दोनों की यहां अस्पताल में जांच चल रही है.
पढ़ें - अमेरिका : स्कूल में गोलीबारी में 1 छात्र की मौत, 7 घायल
उन्होंने कहा कि मोड़ते समय कार थोड़ा ज्यादा मुड़ गई और किनारे पर टकरा कर पलट गई.घटना में न्युविल को मामूली चोट आई है.