ETV Bharat / international

महिलाओं को उनके वजन को लेकर नीचा दिखाते हैं ट्रंप : पेलोसी

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'अस्वस्थ मोटा' इसलिए करार दिया क्योंकि वह महिलाओं को उनके वजन के लिए नीचा दिखाते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

nancy-pelosi-targets donald-trump in america
प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी
author img

By

Published : May 21, 2020, 11:32 PM IST

वॉशिंगटन : प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'अस्वस्थ मोटा' इसलिए करार दिया क्योंकि वह महिलाओं को उनके वजन के लिए नीचा दिखाते हैं.

इसके साथ ही पेलोसी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय राजधानी में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान थोड़ा वजन कम करने की भी सलाह दी.

उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में संवाददाताओं से कहा, 'मैंने उन्हें उन्हीं की दवा की एक खुराक दी. उन्होंने समय-समय पर महिलाओं पर टिप्पणी की और मुझे लगता है कि वह सोचते हैं कि मजाक उड़ाना किसी निश्चित परंपरा का हिस्सा है.'

पेलोसी ने ट्रंप के बारे में कहा, 'मैं केवल उस बात का ही हवाला दे रही थी जो डॉक्टरों ने उनके बारे में कही इसलिए मैं बहुत ही सहानुभूतिपूर्ण तरीके से तथ्यात्मक थी. राष्ट्रपति मोटे हैं लेकिन वह अस्वस्थ नहीं हैं.'

पेलोसी ने सोमवार को कहा था कि ट्रंप को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि वह मोटे हैं और उनमें बीमारियों का खतरा ज्यादा है. वहीं, ट्रंप ने पेलोसी की सलाह को 'समय की बर्बादी' करार दिया था.

वॉशिंगटन : प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'अस्वस्थ मोटा' इसलिए करार दिया क्योंकि वह महिलाओं को उनके वजन के लिए नीचा दिखाते हैं.

इसके साथ ही पेलोसी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय राजधानी में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान थोड़ा वजन कम करने की भी सलाह दी.

उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में संवाददाताओं से कहा, 'मैंने उन्हें उन्हीं की दवा की एक खुराक दी. उन्होंने समय-समय पर महिलाओं पर टिप्पणी की और मुझे लगता है कि वह सोचते हैं कि मजाक उड़ाना किसी निश्चित परंपरा का हिस्सा है.'

पेलोसी ने ट्रंप के बारे में कहा, 'मैं केवल उस बात का ही हवाला दे रही थी जो डॉक्टरों ने उनके बारे में कही इसलिए मैं बहुत ही सहानुभूतिपूर्ण तरीके से तथ्यात्मक थी. राष्ट्रपति मोटे हैं लेकिन वह अस्वस्थ नहीं हैं.'

पेलोसी ने सोमवार को कहा था कि ट्रंप को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि वह मोटे हैं और उनमें बीमारियों का खतरा ज्यादा है. वहीं, ट्रंप ने पेलोसी की सलाह को 'समय की बर्बादी' करार दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.