वॉशिंगटन: अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट मूलर 2016 में देश के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के मामले में अपनी रिपोर्ट पर 17 जुलाई को गवाही देने के लिए तैयार हो गए हैं.
प्रतिनिधि सभा की न्यायिक एवं खुफिया समिति ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने ट्वीट किया ,'रॉबर्ट मूलर समन जारी होने के बाद कांग्रेस के समक्ष गवाही देने को तैयार हो गए हैं.'
पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोप पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- वह 'मेरे टाइप की नहीं'
उन्होंने लिखा,'ट्रंप को विजयी बनाने के लिए रूस ने हमारे लोकतंत्र पर हमला किया. ट्रंप ने इसका स्वागत किया और उस सहायता का इस्तेमाल किया. जैसा मूलर ने कहा, प्रत्येक अमेरिकी को इससे चिंतित होना चाहिए और अब प्रत्येक अमेरिकी को यह सीधे मूलर से सुनने को मिलेगा.'