ला पाज : बोलीविया के कई शहरों में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच नागरिकों ने भोजन और गैसोलीन की कमी की सूचना दी, जिसके बाद बहिष्कृत बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस के समर्थक सोमवार को पुलिस के साथ भिड़ गए. मोरालेस के प्रति वफादार कोका उत्पादकों ने पुलिस पर पत्थर फेंके. साथ ही यह शपथ भी ली कि जब तक नई अंतरिम राष्ट्रपति जेनिन एनेज (Jeanine Áñez) इस्तीफा नहीं दे देती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. यह झड़प केंद्रीय शहर साकबा में हुई, जहां शुक्रवार को नौ मोरालेस समर्थकों की सुरक्षाबलों ने गोली मार दी गई थी. पढ़ें: इस्तीफे के बाद मेक्सिको ने दी बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस को शरण इस बीच, एनेज की अंतरिम सरकार ने कहा प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ते बंद किए जाने की वजह से राजधानी ला पाज में खाद्य और गैसोलीन की सप्लाई फिर से शुरु करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. वहीं सांताक्रूज के प्रमुख शहर के चारों ओर नाकाबंदी ने भी वाणिज्य को बाधित किया है. बता दें कि मोरालेस ने पिछले महीने एक विवादित चुनाव में जीत का दावा किया, लेकिन विरोधियों ने मोरालेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उनके इस्तेफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. जनता के बढ़ते दबाव के कारण बोलीविया के पहले स्वदेशी नेता मोरेल को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देकर और मैक्सिको चले जाना पड़ा. जिसके बाद एनेज ने पद संभालने की घोषणा कर दी. पढ़ें : बोलीविया : सीनेटर जीनाइन एनेज ने खुद को घोषित किया राष्ट्रपति अधिकारियों के मुताबिक बोलीविया में हो रहे इन प्रदर्शनों और हिंसा में अब तक कुल 23 लोग मारे जा चुके हैं. |
बोलीविया में पुलिस और मोरालेस समर्थकों के बीच झड़प - पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े
बोलीविया के सकाबा शहर में पुलिस और राष्ट्रपति मोरालेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. दरअसल मोरालेस के समर्थक बोलीविया की अंतरिम राष्ट्रपति जेनिन एनेज से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. मोरालेस के समर्थकों का कहना है कि जब तक एनेज इस्तीफा नहीं दे देती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
ला पाज : बोलीविया के कई शहरों में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच नागरिकों ने भोजन और गैसोलीन की कमी की सूचना दी, जिसके बाद बहिष्कृत बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस के समर्थक सोमवार को पुलिस के साथ भिड़ गए. मोरालेस के प्रति वफादार कोका उत्पादकों ने पुलिस पर पत्थर फेंके. साथ ही यह शपथ भी ली कि जब तक नई अंतरिम राष्ट्रपति जेनिन एनेज (Jeanine Áñez) इस्तीफा नहीं दे देती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. यह झड़प केंद्रीय शहर साकबा में हुई, जहां शुक्रवार को नौ मोरालेस समर्थकों की सुरक्षाबलों ने गोली मार दी गई थी. पढ़ें: इस्तीफे के बाद मेक्सिको ने दी बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस को शरण इस बीच, एनेज की अंतरिम सरकार ने कहा प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ते बंद किए जाने की वजह से राजधानी ला पाज में खाद्य और गैसोलीन की सप्लाई फिर से शुरु करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. वहीं सांताक्रूज के प्रमुख शहर के चारों ओर नाकाबंदी ने भी वाणिज्य को बाधित किया है. बता दें कि मोरालेस ने पिछले महीने एक विवादित चुनाव में जीत का दावा किया, लेकिन विरोधियों ने मोरालेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उनके इस्तेफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. जनता के बढ़ते दबाव के कारण बोलीविया के पहले स्वदेशी नेता मोरेल को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देकर और मैक्सिको चले जाना पड़ा. जिसके बाद एनेज ने पद संभालने की घोषणा कर दी. पढ़ें : बोलीविया : सीनेटर जीनाइन एनेज ने खुद को घोषित किया राष्ट्रपति अधिकारियों के मुताबिक बोलीविया में हो रहे इन प्रदर्शनों और हिंसा में अब तक कुल 23 लोग मारे जा चुके हैं. |
RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY SHOTLIST: ASSOCIATED PRESS – AP CLIENTS ONLY Sacaba – 18 November 2019 1. Various of coca growers marching toward the center of Cochabamba 2. Protesters holding signs that read (Spanish): "Son, soldier, join the struggle" 3. Woman crying as others chant for indigenous rights 4. Coca growers blocking a road to Cochabamba 5. SOUNDBITE (Spanish) Name unknown, protester: "The coup she's carrying in her conscience, if she has a conscience (referring to interim president, Jeanine Áñez). Therefore, if she has a brain, she should be getting ready to leave, otherwise the people will not stop, the people will continue, it will turn out in mass because a general strike and an indefinite blockade at the national level has already been called for and we will continue peacefully." 6. Protester on knees asking police to let him get to Cochabamba 7. Helmeted police officer watching 8. Protester gesturing as police look on 9. Bolivian carrying child on shoulders and holding a sign that reads (Spanish): "Peace for Bolivia" 10. Various of police and military clashing with coca growers, tear gas rising 11. Soldiers walking as sirens wail 12. Various of protesters gathered together behind piles of rocks 13. Police escorting a detained protester 14. Police on a debris-filled street as the sun sets STORYLINE: Supporters of ousted Bolivian President Evo Morales clashed with police on Monday, as residents in several cities reported food and gasoline shortages amid ongoing protests. Coca growers loyal to Morales threw rocks at police and vowed to continue a general strike until the country's new interim president, Jeanine Áñez, resigns. Police responded with tear gas. The clashes took place in the central city of Sacaba, where nine pro-Morales supporters were shot dead by security forces on Friday. Meanwhile, Áñez's interim government said its efforts to resupply the capital La Paz faced challenges after demonstrators cut off certain transport routes. Blockades around the major city of Santa Cruz have also disrupted commerce. Morales claimed victory in a disputed election last month, but opponents alleged fraud and mass protests erupted, forcing the president - Bolivia's first indigenous leader - to flee to Mexico. Áñez later declared herself the next in line to assume office. A total of at least 23 people have been killed in the violence, acccording to authorities. |
Conclusion: