टेक्सास (अमेरिका) : अमेरिका के टेक्सास के फोर्ट वर्थ के पास एक सैन्य प्रशिक्षण जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए और तीन घरों को नुकसान पहुंचा है.
अधिकारियों का कहना है कि दोनों पायलट रविवार को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे. इस बारे में पुलिस प्रमुख जे.टी. मनुशयन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्लेन से उतरने के दौरान पायलटों का पैराशूट बिजली की लाइनों में उलझ गया जिसकी वजह से दोनों का इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसमें एक पायलट की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि तीन क्षतिग्रस्त घरों में रहने वाले लोग दुर्घटना के कारण दूसरी जगह भेजा जाएगा. वहीं लेक वर्थ के दमकल प्रमुख ने कहा कि हादसा और भी भयानक हो सकता था.
ये भी पढ़ें - अटलांटिक महासागर के ऊपर बना उष्णकटिबंधीय तूफान